शहर से गुजरती मुख्य सड़क पर लगा रहता है जाम, लोग परेशान

punjabkesari.in Thursday, Jan 12, 2023 - 11:09 AM (IST)

कोटकपूरा : स्थानीय शहर में से गुजरती मुख्य सड़क पर लगातार बनी रहती जाम वाली स्थिति कारण शहर निवासियों के अलावा बाहरी क्षेत्रों से आने वाले लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय मोगा-बठिंडा त्रिकोणी से लेकर शहर के मुख्य बत्तियां वाले चौक तक चाहे लंबे समय से ही ट्रैफिक समस्या बनी हुई है परंतु गत कुछ दिनों से तो हद ही हो गई है व जाम कारण यहां से गुजरना मुश्किल हो रहा है।

चाहे ट्रैफिक पुलिस की ओर से बत्तियां वाले चौक से त्रिकोणी तक ट्रैफिक कर्मचारी भी तैनात किए गए हैं परंतु बड़े ट्रालों व अन्य भारी वाहनों कारण वे भी विवश दिखाई देते हैं। आज कल त्यौहारों का सीजन होने के कारण इस सड़क पर स्थित दुकानदारों का कारोबार इस जाम कारण बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।

वर्णनीय है कि शहर के अलग-अलग क्षेत्रों के लोग अलग-अलग बाजारों, शहर के अन्य क्षेत्रों व आसपास के गांवों या शहरों को जाने के लिए इस रास्ते का प्रयोग करते हैं, परंतु यहां जाम जैसी स्थिति बनी रहने के कारण वह साथ लगती गलियों में से गुजरते हैं व इन गलियों में भी भारी मुश्किल आ रही है। आम तौर पर त्रिकोणी से बत्तियां वाले चौक तक जाने के लिए जहां 5-6 मिनट लगते हैं वहां अब इस रास्ते को पूरा करने के लिए आधे घंटे का समय लग रहा है।

कोटकपूरा विकास मंच के एडवोकेट विनोद बांसल, अमित शर्मा, जयपाल गर्ग, कृष्ण सिंगला व दविन्द्र नीटू ने बताया कि इस रास्ते पर ट्रैफिक को उचित ढंग से चलाने के लिए बाईपास की भारी जरूरत है ताकि बड़े वाहनों की शहर में एंट्री बंद करके बाईपास द्वारा चलाया जा सके। उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया कि त्यौहारों के सीजन को ध्यान में रखते हुए व भारी ट्रैफिक कारण संभावित हादसों से बचाव के लिए यहां ट्रैफिक आवाजाही के उचित प्रबंध किए जाएं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash