पत्रकारों ने डिप्टी कमिश्नर व प्रशासन के  सभी समागमों का किया बायकाट

punjabkesari.in Wednesday, Sep 19, 2018 - 11:14 AM (IST)

फरीदकोट(हाली): 5 दिवसीय विरासत मेले में प्रशासन द्वारा दिखाई लापरवाही व डिप्टी कमिश्नर की ओर से विरासत मेले के समूचे प्रोग्रामों को पत्रकारों से गुप्त रखने के विरोध के तौर पर प्रैस क्लब फरीदकोट ने आज डिप्टी कमिश्नर व जिला प्रशासन के समागमों का मुकम्मल बायकाट करने का ऐलान किया।इस मौके पर क्लब नेता जसवंत सिंह पुरबा, बलविन्द्र हाली, अमनदीप लक्की, गगनदीप जस्सोवाल, देवानंद शर्मा, जगतार दोसांझ, जसवंत जस, चरनजीत सिंह गोंदारा व अमित कुमार शर्मा ने कहा कि 19 सितम्बर से विरासत मेला शुरू हो रहा है, परंतु 18 सितम्बर शाम तक मीडिया को 5 दिवसीय मेले के किसी भी समागम बारे सूचित नहीं किया गया। रिवायत मुताबिक हर साल प्रशासन समूचे मेले के प्रोग्रामों व रूपरेखा बारे एक सप्ताह पहले मीडिया को इसकी जानकारी देता था ताकि विरासत मेले दौरान होने वाले समागमों बारे आम लोगों को जानकारी मिल सके, परंतु इस बार डिप्टी कमिश्नर ने मेले की रूपरेखा घोषित करते समय शहर के ज्यादातर पक्षों की अनदेखी की और अहम समागमों की समय सारिणी अपनी मर्जी के साथ ही बदल दी।

इस अवसर पर सतीश कुमार बांबा, गुरप्रीत सिंह, गुरजीत सिंह रोमाना व प्रेम कुमार पासी ने कहा कि जिला प्रशासन विरासत मेले की रिवायत व इतिहास को ठेस पहुंचा रहा है। उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण विरासत मेले के किसी भी प्रोग्राम बारे पत्रकारों को अभी तक सूचित नहीं किया गया। मीटिंग दौरान फैसला हुआ कि विरासत मेले में विभिन्न संस्थाओं द्वारा किए जा रहे समागमों की पूरी कवरेज की जाएगी, परंतु पंजाब सरकार व जिला प्रशासन के हर समागमों का बायकाट किया जाएगा। 

bharti