जान हथेली पर रखकर सफर करते हैं विद्यार्थी

punjabkesari.in Sunday, Nov 18, 2018 - 12:17 PM (IST)

गिद्दड़बाहा (संध्या): गिद्दड़बाहा विधानसभा हलके की कुल आबादी करीब डेढ़ लाख है। यहां कोई भी आई.टी. सैक्टर न होने के कारण विद्यार्थियों को हर रोज शहर से बाहर जाकर पढ़ाई करने के लिए बसों से सफर करना पड़ता है जिस कारण विद्यार्थी बसों के दरवाजे पर लटके रहते हैं, परंतु छात्राएं हर रोज लेट पहुंचने के कारण कालेज के प्रोफैसरों की डांट का शिकार होती हैं।

सुबह 8 बजे हुसनर व भारू चौक पर लगती है भीड़
प्रतिदिन सोमवार से शनिवार तक सुबह 8 से 8.30 बजे तक बठिंडा पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों और नौकरी करने वाले सरकारी मुलाजिमों की भीड़ हुसनर चौक और भारू चौक में देखने को मिलती है। पी.आर.टी.सी. बस जैसे ही अड्डे पर पहुंचती है तो सवारियों से भरी होने के बावजूद लोग बस के दरवाजे के पास लटक जाते हैं। इनमें ऐसे विद्यार्थी भी शामिल होते हैं जो जान हथेली पर रखकर पढऩे के लिए लटक कर जाते हैं। ऐसा करने से कभी भी कोई जानी-माली नुक्सान हो सकता है

रोडवेज के डायरैक्टर 2 बसें उक्त समय दौरान नई चलाएं ताकि विद्यार्थियों व सरकारी कर्मचारियों के जानी माली नुक्सान होने से बचाव किया जा सके। 
-दिनेश कुमार बॉबी सिंगला प्रधान अग्रवाल सभा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News