पंजाब स्टूडैंट्स यूनियन के केशव आजाद प्रधान बने

punjabkesari.in Sunday, Nov 18, 2018 - 12:28 PM (IST)

फरीदकोट (हाली): पंजाब स्टूडैंट्स यूनियन का जिला स्तरीय प्रतिनिधि इजलास राज्य प्रधान रजिन्द्र सिंह, महासचिव कर्मजीत कोटकपूरा, प्रदेश नेता रणवीर रंधावा और गगन संग्रामी के नेतृत्व में हुआ। इसकी शुरूआत करते हुए पुरानी जिला कमेटी भंग कर और 2015 से 2018 तक लड़े गए संघर्षों की रिपोर्ट पेश करके डैलीगेट्स से पास करवाने के बाद नई 11 सदस्यीय जिला कमेटी का चुनाव किया गया।

इसमें प्रधान केशव आजाद, उपप्रधान रजिन्द्र ढिलवां, सचिव साहिलदीप सिंह, सहायक सचिव सुखविन्द्र कौर, प्रैस सचिव सुखप्रीत कौर और खजांची मनदीप बाजाखाना को चुना गया। प्रदेश प्रधान रजिन्द्र सिंह और महासचिव कर्मजीत कोटकपूरा ने कहा कि जब से मोदी सरकार सत्ता में आई है, तब से वह निजीकरण की नीति को लागू करते हुए लगातार भारत की सरकारी संस्थाओं को प्राइवेट कंपनियों के पास कौडिय़ों के भाव बेचकर उनका निजीकरण कर रही है और खास तौर पर शिक्षा का निजीकरण करके विद्यार्थियों को शिक्षा से वंचित करने का प्रयत्न किया जा रहा है। रणवीर रंधावा, गगन संग्रामी और हरदीप कौर कोटला ने कहा कि सत्ता में आते ही मोदी सरकार ने लोगों का ध्यान असली मुद्दों से हटाने के लिए कभी नोटबन्दी और कभी जी.एस.टी. जैसे फैसले लागू किए। पी.एस.यू. ने कहा कि वह पंजाब और केंद्र सरकार की लोक विरोधी नीतियों खिलाफ डटेंगे और लोगों के साथ होती धक्केशाही के खिलाफ संघर्ष करेंगे।

bharti