सरकारी स्कूलों में बनाए जाएं किचन गार्डन : खोसा

punjabkesari.in Saturday, Sep 15, 2018 - 01:17 PM (IST)

मुक्तसर साहिब (तनेजा,खुराना,दर्दी): मिशन तंदुरुस्त पंजाब के तहत डायरैक्टर शिक्षा विभाग व डिप्टी कमिश्रर मुक्तसर साहिब के दिशा-निर्देश के तहत मलकीत सिंह खोसा जिला शिक्षा अधिकारी व मनङ्क्षछदर कौर उप जिला शिक्षा अधिकारी श्री मुक्तसर साहिब की अध्यक्षता में स्कूलों में किचन गार्डन बनाए जा रहे हैं। 

मलकीत सिंह खोसा जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि मुख्य कार्यालय मोहाली व जिला प्रशासन की हिदायतों के अनुसार सरकारी स्कूलों में किचन गार्डन स्थापित किए जाएं व इसका उद्देश्य सिर्फ यह है कि बच्चों को ताजी सब्जियां व अन्य पौष्टिक खाना मिल सके। इस संबंधी स्कूली मुखी द्वारा बागवानी विभाग व कृषि विज्ञान केन्द्र का सहयोग प्राप्त करके उससे पनीरी ली जा 

bharti