लेबर यूनियन ने GT रोड किया जाम

punjabkesari.in Friday, May 11, 2018 - 11:24 AM (IST)

फरीदकोट(हाली): फरीदकोट-फिरोजपुर रोड पर स्थित गांव गोलेवाला में लेबर यूनियन ने सरकार के मंडियों में कुप्रबंधों विरुद्ध जी.टी. रोड जाम कर नारेबाजी की। इस अवसर पर लेबर यूनियन के नेताओं ने कहा कि गोलेवाला मंडी में गेहूं की भरी बोरियों के अंबार लगे होने के बावजूद एफ.सी.आई. लिफ्टिंग को प्राथमिकता नहीं दे रही। पिछले कई दिनों से मजदूर खाली बैठने को मजबूर हैं, आए दिन मंडी में से गेहूं चोरी हो रही है जिसका हर्जाना मजदूरों को भुगतना पड़ रहा है। इसके बावजूद जिला प्रशासनिक अधिकारी और कांग्रेस सरकार चुप्पी साधे बैठे हैं। यूनियन ने मांग की कि खुले आसमान तले पड़ी गेहूं की तुरंत लिङ्क्षफ्टग की जाए, खराब बारदाना लेबर को मुसीबत में न डाला जाए और गेहूं की बोरियों की कटौती एफ.सी.आई. को डाली जाए। 

धरनकारियों को शांत करने के लिए मौके पर पुलिस चौकी गोलेवाला, थाना सदर फरीदकोट, नायब तहसीलदार फरीदकोट सहित एफ.सी.आई. के अधिकारी पहुंचे परंतु लेबर यूनियन ने ऐलान किया कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जातीं, वह जी.टी. रोड जाम रखेंगे। लंबे समय जद्दोजहद के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने मजदूरों की मांगों को मिल-बैठकर सुलझाने का भरोसा दिया।

Anjna