स्टाफ की भारी कमी से जूझ रही है जिला शिक्षा व सिखलाई संस्था बरकंदी

punjabkesari.in Wednesday, Jun 20, 2018 - 03:10 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब(तनेजा): भले राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के मियार को ऊंचा उठाने के लिए बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं परंतु राज्य भर में चल रही शिक्षा संस्थाएं स्टाफ की भारी कमी से जूझ रही हैं जिसका जीता जागता उदाहरण जिले के गांव बरकंदी में चल रही जिला शिक्षा व सिखलाई संस्था से मिलता है जहां प्रिं. के अतिरिक्त लैक्चरारों की भारी कमी है। विद्यार्थी दीपक कालड़ा ने बताया कि एक तो यहां प्रिं. नहीं है व दूसरा आधे लैक्चरार भी नहीं हैं जिस कारण यहां ई.टी.टी. कर रहे शिक्षार्थियों की पढ़ाई का नुक्सान हो रहा है।

उन्होंने कहा कि क्लर्क की कमी कारण पूरा बोझ लैक्चरारों पर है व उनको ही क्लर्कों का काम करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के भविष्य को देखते जल्द से जल्द यहां के स्टाफ को पूरा किया जाए ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई का नुक्सान न हो।

Anjna