घाटे में जा रहे प्राइवेट बस ऑप्रेटरों ने की हड़ताल, दिया धरना

punjabkesari.in Wednesday, Aug 10, 2022 - 11:15 AM (IST)

कोटकपूरा (नरिन्द्र): आज यहां प्राइवेट बस ऑप्रेटरों व चालकों ने नए बस स्टैंड पर हड़ताल कर सरकार के खिलाफ धरना दिया। इस दौरान प्रधान गुरभेज सिंह, नायब सिंह मीत प्रधान पंजाब, गुरजंट सिंह, बलदेव सिंह, जसकरन सिंह, बलजिंदर सिंह अड्डा इंचार्ज, अवतार सिंह, कुलदीप सिंह व प्रदीप गिल ने कहा कि सरकार द्वारा महिलाओं को सरकारी बसों में मुफ्त सफर की सुविधा दी गई है जिसके बाद प्राइवेट बसों का कारोबार प्रभावित हो गया है। 

ज्यादातर सवारियां प्राइवेट बस में चढ़ने की बजाए सरकारी बसों की प्रतीक्षा करती रहती हैं और महिलाएं मुफ्त सफर के चलते सरकारी बस में ही चढ़ जाती हैं। उन्होंने बताया कि अड्डा पर्ची कटाने के बावजूद कोटकपूरा के बस स्टैंड की हालत बेहद दयनीय है और बार-बार अपीलों के बावजूद सरकार द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।

उन्होंने मांग की कि जिस तरह पी.आर.टी.सी. व पंजाब रोडवेज में महिलाओं को मुफ्त सफर करने हेतु सरकार द्वारा पैसे दिए जाते हैं, उसी तरह इस स्कीम को प्राइवेट बसों में भी लागू किया जाए और प्राइवेट बसों में सफर करने वाली महिलाओं के किराए का भुगतान भी सरकार द्वारा प्राइवेट बस ऑप्रेटरों को किया जाए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News