लम्पी स्कीन : बिमारी रोकथाम के लिए पशुओं को लगाई वैक्सीन

punjabkesari.in Sunday, Aug 14, 2022 - 11:25 AM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब (तनेजा, खुराना): मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशों के अनुसार पशु पालन विभाग मुक्तसर द्वारा लम्पी स्कीन रोग को कंट्रोल करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

इसके तहत जिले के विभिन्न गांवों में तैनात की गई टीमों द्वारा 1000 पशुओं की वैक्सीनेशन की गई। अब तक जिले में कुल 7733 पशुओं को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। जिले में 77 लम्पी स्कीन रोग के नए केस आए हैं। वहीं कुल 5027 बीमार पशुओं में से 2791 पशु तंदरुस्त हो गए हैं। डी.सी. विनित कुमार की हिदायतों के अनुसार जिले में वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से चल रहा है। इस दौरान डा. गुरदास सिंह डिप्टी डायरैक्टर पशु पालन मुक्तसर ने इस बीमारी की रोकथाम हेतु पशु पालकों को अपने नजदीकी पशु संस्था से बीमार पशुओंं का उपचार व सलाह लेने के लिए प्रेरित किया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

News Editor

Kalash