माघी मेला : शहर में ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए रूट प्लान जारी

punjabkesari.in Sunday, Jan 13, 2019 - 09:56 AM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब(तनेजा, खुराना): चालीस मुक्तों की याद में लगने वाले पवित्र माघी मेले में ट्रैफिक समस्या को कंट्रोल करने के लिए पुलिस विभाग ने डिजीटल गूगल मैप जारी किया है, जिसमें पूरे ट्रैफिक प्लान को दर्शाया गया है। कोई भी श्रद्धालु उस डिजीटल मैप के लिंक पर क्लिक करके अपनी जगह पर पहुंच सकता है। इसमें पब्लिक पार्किंग, आरजी बस स्टैंड, पुलिस सहायता केन्द्र, ट्रैफिक प्वाइंट व डाइवर्शन रूट के बारे में जानकारी दी गई है। डिजीटल गूगल मैप का ङ्क्षलक फेसबुक पेज श्री मुक्तसर साहिब व डी.पी.आर.ओ. श्री मुक्तसर साहिब पर उपलब्ध है।

यह जानकारी मनजीत सिंह ढेसी एस.एस.पी. ने दी। उन्होंने बताया कि आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जिला प्रशासन द्वारा आरजी बस स्टैंड फिरोजपुर रोड नजदीक बिजली घर, मलोट रोड पर राधा स्वामी डेरा के पास, बङ्क्षठडा रोड पर हरियाली पार्क के पास, कोटकपूरा रोड पर देश भगत डैंटल कॉलेज, अबोहर रोड चौक, जलालाबाद रोड पर यादगारी गेट क पास, जबकि गुरु हरसहाए रोड यादगारी गेट भाई दान सिंह गेट से जाने की अनुमति मिलेगी और किसी भी बस को शहर में दाखिल नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि शहर में हैवी वाहनों को आने की मनाही है। साथ ही जिला ट्रैफिक पुलिस को इस संबंधी चौकस किया गया कि वह फिरोजपुर, कोटकपूरा, बङ्क्षठडा, जलालाबाद, गुरु हरसहाए के पास आने वाले हैवी वाहनों को रोके।

वाहन पार्किंग के 16 स्थान निर्धारित
पुलिस ने मेले में आने वाले श्रद्धालुओं और कांफ्रैंस में आने वाले लोगों के वाहनों की पार्किंगों के लिए 16 स्थान निर्धारित किए हैं। एस.एस.पी. ने बताया कि चक बीड़ सरकार रोड पर नजदीक डा. गिल की कोठी, चक बीड़ सरकार के सामने बाग के साथ, बठिंडा रोड हरियाली पैट्रोल पम्प के सामने बैक साइड बाबा दीप सिंह हैल्थ क्लब, मलोट रोड पर हांडा कार के सामने व बिजली घर के साथ, सत्यम पैलेस के सामने खाली प्लाट, मलोट बङ्क्षठडा बाईपास व लाहौरिया के ढाबे के बैक साइड कॉलोनी, बस स्टैंड श्री मुक्तसर साहिब, मलोट रोड पर हांडा मोटरसाइकिल एजैंसी/बर्तन फैक्टरी के साथ, मलोट रोड पर ठंडा आटा फैक्टरी के साथ, नई दाना मंडी, रैडक्रॉस भवन नजदीक गुरु गोङ्क्षबद सिंह पार्क, फिरोजपुर रोड सामने माई भागो कॉलेज, जिमनेजियम हॉल सरकारी कॉलेज सामने मॉडल टाऊन में पार्किंग की सुविधा होगी।

शहर के बाहर जाने वाले ये हैं रूट
एस.एस.पी. ने बताया कि मलोट से कोटकपूरा, फिरोजपुर आने-जाने वाले लोग राधा स्वामी डेरे के पास होते हुए वाया गांव संगूधौन कोटकपूरा रोड का इस्तेमाल करेंगे. इसी तरह जलालाबाद से आने वाले वाहन सूए के साथ होते हुए फिरोजपुर-कोटकपूरा रोड का इस्तेमाल करेंगे। वहीं अबोहर रोड पर आने-जाने वाले लोग अबोहर रोड पर यादगारी गेट के पास गांव गोनियाना, राधा स्वामी डेरा गांव संगूधौन व कोटकपूरा-फिरोजपुर रोड का इस्तेमाल करेंगे।

11 पुलिस सहायता केन्द्र स्थापित
जिला पुलिस द्वारा मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 11 पुलिस सहायता केन्द्र स्थापित किए गए हैं। मेले दौरान किसी भी तरह की कोई मुश्किल होने पर इन पुलिस सहायता केन्द्रों से संपर्क कर सकते हैं। वहीं पिप्पल पैट्रोल पम्प, बङ्क्षठडा रोड नजदीक गुरुद्वारा तरनतारन साहिब, मलोट रोड पुल सूआ, फूलों वाला नाका, अबोहर रोड बाईपास, नजदीक गेट नंबर 2 गुरुद्वारा साहिब, सामने गेट नंबर 7 गुरुद्वारा साहिब नजदीक गुरु नानक मिशन स्कूल, जलालाबाद रोड नजदीक साइन पायल सिनेमा, मसीत चौक, मेला ग्राऊंड-1, मेला ग्राऊंड-2 में बनाए गए हैं।

swetha