मलोट में गुरुद्वारा साहिब के मुख्य गेट पर लगाई गुरु नानक देव जी की मूर्ति

punjabkesari.in Friday, May 31, 2019 - 08:32 AM (IST)

मलोट (जुनेजा): सिख संगत द्वारा गुजरात के भाव नगर के चौक में पहली पातशाही श्री गुरु नानक देव जी की मूर्ति चौक पर लगाने का विरोध करने के बाद शिरोमणि कमेटी के दखल के पश्चात इसको रोकने का मामला अभी सुर्खियों में ही था कि मलोट के गुरु नानक नगर स्थित गुरुद्वारा साहिब गुरु नानक देव जी को जाने वाले रास्ते के लिए बनाए मुख्य गेट पर पहले पातशाह की मूर्ति लगाने का मामला सामने आया है।

इस संबंधी जहां गुरुद्वारा साहिब के कमेटी मैंबर इसकी जिम्मेदारी एक-दूसरे को दे रहे हैं, वहीं कमेटी के जिम्मेदार अकाली नेता द्वारा इसे गलती से लगा बताया जा रहा है। भले सिख धर्म में मूर्ति पूजा का विरोध किया जाता है तथा इसे सिख सिद्धांतों के उलट समझा जाता है, परंतु बुधवार को स्थानीय गुरुद्वारा साहिब के रास्ते पर बनाए गेट पर केंद्र में श्री गुरु नानक देव जी की रंगदारमूर्ति लगा दी गई। इस मामले को लेकर सिख संगत में रोष देखने को मिल रहा है। 

Vatika