सीवरेज समस्या को लेकर मौड़ रोड निवासियों ने लगाया बाईपास पर जाम

punjabkesari.in Sunday, Feb 04, 2024 - 05:05 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब: लंबे समय से सीवरेज समस्या से जूझ रहे मौड़ रोड वासियों ने समस्या का हल न होने के कारण रविवार को दोपहर साढ़े 12 बजे मौड़ रोड बाईपास पर जाम लगा धरना दिया।

इस दौरान भड़के लोगों ने आम आदमी पार्टी, विधायक जगदीप सिंह काका बराड़ और सीवरेज विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए भड़ास निकाली। इस कारण राहगीरों एवं वाहन चालकों को भी भारी दिक्कतें झेलनी पड़ीं और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

बता दें कि वार्ड नंबर 23 मौड़ रोड के वासी कई महीनों से सीवरेज समस्या से जूझ रहे हैं। मेला माघी से पूर्व भी मोहल्लावासियों ने मौड़ रोड कुष्ठ आश्रम वाली गली के पास दो बार धरना प्रदर्शन किया था। इस दौरान पहुंचे सीवरेज विभाग के अधिकारियों ने मेला माघी के बाद समस्या का स्थायी हल करने का आश्वासन दिया था।

मगर मेला माघी संपन्न होने के बावजूद अभी तक समस्या का समाधान न होने से गुस्साए लोगों ने रविवार को मौड़ रोड बाईपास पर वार्ड पार्षद कंचन बाला, उसके पति रवि मोर्य के नेतृत्व में पक्का जाम लगा दिया। इस दौरान रवि मोर्य, राजवीर राजू समेत अन्य लोगों ने कहा कि वे पिछले करीब साढ़े तीन-चार वर्षों से सीवरेज समस्या से जूझ रहे हैं, मगर आज तक समस्या का स्थायी हल न हो सका।

लोगों ने कहा कि विधायक खुद तो पाश इलाके में रह रहे हैं, मगर कभी उनके क्षेत्र में भी आकर देखें कि वे लोग कैसे जीवन-यापन कर रहे हैं। विधायक काका बराड़ ने चुनाव से पहले कहा था कि वे क्षेत्र की सभी समस्याएं हल करवाएंगे, मगर समस्याओं का हल करवाना तो दूर की बात, चुनाव जीतने के बाद कभी उनके क्षेत्र में आए ही नहीं।

विधायक काका बराड़ उनके क्षेत्र में रहकर दिखाएं तो उन्हें यहां के लोगों की मूलभूत समस्याओं का पता चलेगा। लोगों का कहना है कि मौड़ रोड पर सीवरेज का गंदा पानी निकालने वाली मोटर भी कई महीनों से बंद पड़ी है। जिस कारण यहां गंदे पानी से गुजरना दूभर हुआ पड़ा है। स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों के अलावा आम लोगों को भारी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं।

उधर, करीब सवा 2 बजे विभाग के जे.ई. अमरिंदर सिंह, ठेकेदार दलीप सिंह ने मौके पर पहुंचकर लोगों को 7 फरवरी (बुधवार) से नई पाइपलाइन डालने का कार्य शुरु करवाने और समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन दिया तो कहीं जाकर लोगों ने दोपहर अढ़ाई बजे धरना समाप्त किया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


 

Content Editor

Neetu Bala