मांगों को लेकर मीटर रीडरों ने तेज किया संघर्ष, पैट्रोल की बोतलें लेकर टंकी पर चढ़े 4 कर्मचारी

punjabkesari.in Monday, Aug 15, 2022 - 11:31 AM (IST)

कोटकपूरा (नरिंदर): अपनी सेवाएं विभाग के अधीन लाने की मांग को लेकर 4 माह से विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवा के आवास के बाहर धरने पर बैठे पावरकॉम मीटर रीडरों ने संघर्ष तेज कर दिया है।

इसके तहत आज सुबह 4 कर्मचारी जगसीर सिंह वासी बरनाला, लखविंदर सिंह वासी सुरघुरी, अमनदीप सिंह व महेंद्र सिंह वासी फिरोजपुर पैट्रोल की बोतलें लेकर गांव संधवां के वाटर वर्कर्स की टंकी पर चढ़ गए। इसी दौरान तहसीलदार परमजीत सिंह बराड़ व डी.एस.पी. एस.एस. शेर गिल कर्मचारियों के साथ बातचीत करने के लिए पहुंचे और उनकी विधान सभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवा से फोन पर बात करवाई।

इस दौरान संधवा ने उनको 16 अगस्त को चेयरमैन बिजली बोर्ड के साथ बैठक का आश्वासन दिया और उनकी मांगों पर चर्चा कर उनका हल निकालने की बात कही।

मांगें न मानने तक जारी रखेंगे धरना

इसके बाद कर्मचारी अपने साथियों के साथ शाम तक बैठक कर टंकी से उतरने की बात मान गए। साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती, वह धरना जारी रखेंगे। जानकारी के अनुसार मीटर रीडर लगातार मांग कर रहे हैं कि बिजली बिलिंग निजी कंपनियों की बजाय विभाग के अधीन की जाए ताकि निजी कंपनियों द्वारा सरकार की लूट व कर्मचारियों का शोषण रोका जा सके।

 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash