पुलिस ने 2 दिन में ढूंढ निकाले 4 लापता बच्चे

punjabkesari.in Wednesday, Jul 11, 2018 - 12:18 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब(तनेजा): चक बीड सरकार स्थित सरकारी स्कूल में पढऩे वाले 4 बच्चों के लापता होने का मामला गत 8 जुलाई को थाना सिटी में आया था। वारिसों द्वारा बच्चों को अगवा किए जाने की आशंका जताई गई थी। इस केस की जांच ए.एस.आई. अशोक कुमार को दी गई थी। 

 थाना सिटी में बुलाई प्रैस कांफ्रैंस को संबोधित करते हुए थाना मुखी तेजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि यह सभी बच्चे जिनके नाम राजीव कुमार, अभिषेक कुमार, तरुण कुमार व भारत कुमार हैं, ने 8 जुलाई को खुद मां चितपूर्णी दरबार में माथा टेकने का प्रोग्राम तय किया था, जिसके चलते यह बच्चे स्कूल जाने की बजाय स्थानीय रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए, परंतु उस दिन टे्रन इनके स्टेशन जाने से पहले जा चुकी थी।

इसलिए उक्त बच्चे बसों द्वारा मां चितपूर्णी दरबार पहुंच गए थे परंतु वहां भीड़ ज्यादा होने व बस स्टैंड से मंदिर ज्यादा दूरी पर होने के कारण उक्त बच्चे घबराकर वहां से वापस आने वाली संगतों की गाड़ी में श्री मुक्तसर साहिब पहुंच गए थे।  उक्त बच्चे गत रात्रि करीब 12 बजे पुरानी कचहरी के पास पुलिस पार्टी को मिल गए थे जिनको थाना सिटी में लाया गया। पुलिस ने बताया कि इन बच्चों को कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद वारिसों के हवाले किया जाएगा। वारिस अपने बच्चों के मिल जाने पर बहुत खुश नजर आ रहे थे और वह पुलिस की तारीफ  कर रहे थे।

swetha