मोहल्ला विकास कमेटी ने बंद पड़ा गंदा नाला स्वयं खर्चा करके करवाया चालू

punjabkesari.in Sunday, Nov 18, 2018 - 12:23 PM (IST)

कोटकपूरा(नरिन्द्र): आनंद नगर की मोहल्ला विकास कमेटी द्वारा कई सालों से बंद पड़ा गंदा नाला स्वयं खर्चा करके चालू करवाया गया है। इस संबंधित मोहल्ला विकास कमेटी के प्रधान अनंतदीप सिंह रोमा बराड़ ने बताया कि कई सालों से मोहल्ले में पानी की निकासी का काफी बुरा हाल था, जिससे इकट्ठा हुए पानी ने कई जगहों पर छप्पड़ का रूप धारण कर लिया था। उन्होंने बताया कि इस संबंधी मोहल्ला निवासियों की तरफ से नगर कौंसिल को कई बार लिखित व जुबानी तौर पर सूचित किया गया था, परंतु कोई ध्यान न दिए जाने पर वह स्वयं इस समस्या के हल के लिए आगे आए।

उन्होंने कहा कि मोहल्ला वासियों की इस गंभीर समस्या को देखते हुए कमेटी की तरफ से जे.सी.बी. की मदद से गंदे नाले में से कीचड़ निकलवाया गया और पुली नीचे सीमैंट की पाइप गंदे नाले में डलवाकर नाले को चालू करवाया गया। इसके अलावा उन्होंने मोहल्ले के अन्य विकास कार्यों संबंधी बताया कि जे.सी.बी. के साथ मोहल्ले के मलबे की सफाई भी करवाई गई, स्ट्रीट लाइटें चालू करवाईं, डेंगू से बचने के लिए 3 बार फॉगिग करवाई, मोहल्ले में घास और जंगली नदीनों के खात्मे के लिए राऊंड अप दवा का छिड़काव करवाया, वाटर वक्र्स की साफ पानी की सप्लाई को निरंतर करने के लिए पाइप की रिपेयर करवाई और लगातार 15 दिन की जद्दोजहद से सीवरेज चैंबर साफ करवाए गए। इसमें कर्म सिंह ढिल्लों, नछत्तर सिंह, मा. कुलवंत राज, रामपाल कलेर, हरदीप सिंह बराड़, नन्द सिंह आदि का विशेष योगदान रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News