शहर में लगी ज्यादातर स्ट्रीट लाइटें हैं खराब, लोग परेशान

punjabkesari.in Monday, Sep 10, 2018 - 11:30 AM (IST)

फरीदकोट (हाली): फरीदकोट शहर में काफी समय पहले नगर कौंसिल द्वारा लगाई गई स्ट्रीट लाइटों को उचित रूप में जगाने के लिए बेशक ठेका तो हर बार हो रहा है, परंतु ज्यादातर स्ट्रीट लाइटें टूटी व बंद होने कारण राहगीरों व आम लोगों को रात के समय बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके बावजूद संबंधित विभाग के अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं।स्ट्रीट लाइटें न चलती होने के कारण आ रही परेशानी बारे जानकारी देते पवन कुमार, परमजीत सिंह, बलविंद्र सिंह व गुरमीत सिंह ने कहा कि बाबा फरीद मार्कीट, घंटा घर चौक, सर्कुलर रोड, अमन नगर, डोगर बस्ती, बलवीर बस्ती, बाजीगर बस्ती, न्यू कैंट रोड, भान सिंह कालोनी की पिछली गलियों के अलावा नैशनल हाईवे तलवंडी बाईपास रोड व कई अन्य गली-मोहल्लों में लगाई गई स्ट्रीट लाइटों में से ज्यादातर खराब हैं, जिस कारण इनके कई हिस्सों में अंधेरा रहता है। जो लाइटें चलती हैं उनके कई जोड़ नंगे हैं, जिससे कोई हादसा भी घट सकता है।

उन्होंने कहा कि फरीदकोट शहर में करीब 3700 से ऊपर स्ट्रीट लाइटें लगी हुई हैं, जिनमें से ज्यादातर खराब हैं। बेशक समय-समय पर नगर कौंसिल द्वारा स्ट्रीट लाइटों को चालू करवाने के लिए योग्य कार्रवाई अमल में लाई जा रही है, परंतु फिर भी ज्यादातर स्ट्रीट लाइटें अक्सर बंद ही रहती हैं। उन्होंने बताया कि कई बार दिन के समय यह चलाई होती हैं, जबकि इनकी जरूरत नहीं होती मगर रात को जरूरत समय बंद होती हैं। इस कारण शहर वासियों को अनेक प्रकार की मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक कि कई मुख्य सड़कों पर अंधेरा होने के कारण सड़कों पर बैठे आवारा पशु दिखाई नहीं देते व हादसा घट जाता है।स्ट्रीट लाइटों के न चलने कारण कई मोहल्लों में चोरी की भी वारदातें बढ़ी हैं। लोगों की मांग है कि शहर के सभी मोहल्लों, मुख्य सड़कों व गलियों की लाइटें चलाई जाएं ताकि लोग सुरक्षित रह सकें। उन्होंने यह भी मांग की कि तलवंडी भाई रोड से कोटकपूरा रोड तक नहरों के साथ-साथ जो बाईपास है, उस पर पूरी रात ट्रैफिक चलता रहता है। मगर यहां भी लाइटें गत काफी वर्षों से बंद हैं, को भी चालू करवाया जाए ताकि रात के समय सफर करने वाले लोग भी सुरक्षित रह सकें।

क्या कहते हैं अधिकारी
इस समस्या संबंधी जब नगर कौंसिल के उप प्रधान शरनजीत कौर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि स्ट्रीट लाइटों को ठीक करवाने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे ताकि आम लोगों को अंधेरे कारण आ रही परेशानी से निजात मिल सके।
 

bharti