विजिलेंस ब्यूरो ने रिश्वत लेते पंजाब पुलिस का हवलदार दबोचा

punjabkesari.in Wednesday, Jul 10, 2019 - 06:13 PM (IST)

मलोट (जुनेजा): राज्य में कैप्टन अमरिंदर सिंह मुख्यमंत्री पंजाब द्वारा भ्रष्टाचार विरूद्ध मुहिम चलाने के आदेशों के तहत विजिलेंस ब्यूरो पंजाब द्वारा रिश्वतखोरों को नकेल डालने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे है। श्री मुक्तसर साहिब के डीएसपी विजिलेंस राज कुमार सामा की अध्यक्षता में ब्यूरो द्वारा चलाई मुहिम को उस समय सफलता मिली जब विजिलेंस की टीम द्वारा पंजाब पुलिस के एक हवलदार को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड लिया। 

गांव राणीवाला के गुरदेव सिंह रजी वासी राणीवाला ने ब्यूरो को शिकायत की कि पन्नीवाला चौंकी (थाना कबरवाला ) में तैनात हवलदार सुखमंदर सिंह उसका चालान पेश करने के लिए 3 हजार रुपए रिश्वत मांगता है। ब्यूरो के डीएसपी राज कुमार सामा की अध्यक्षता में इंस्पेक्टर सतप्रेम सिंह, एएसआई गुरइकबाल सिंह, एएसआई किक्कर सिंह, नरिंदर कौर, सतीष कुमार, गुरतेज सिंह सहित टीम के जेई रजेश मोरिया, ऐडीओ शविंदर सिंह की हाजरी में हवलदार सुखमंदर सिंह नंबर 544/श्री मुक्तसर साहिब को तीन हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू कर लिया। 

इस संबंधी विजिलेंस थाना फिरोजपुर में मुकदमा नंबर 16 तारीख 10 जुलाई 2019 अधीन धारा 7 पीसी एक्ट के तहत दर्ज कर लिया है।

Mohit