किसान से 4 हजार रुपए रिश्वत लेता पटवारी काबू

punjabkesari.in Tuesday, Jul 16, 2019 - 10:46 PM (IST)

जीरा, श्री मुक्तसर साहिब (अकालियांवाला, खुराना, स.ह.): विजीलैंस टीम फिरोजपुर ने तहसील जीरा के माल हलका ठा किशन सिंह में तैनात पटवारी राजिन्द्र सिंह उर्फ राजू को एक किसान से 4,000 रुपए कथित रूप में रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू करने में सफलता हासिल की। 

विजीलैंस टीम के इंचार्ज इंस्पैक्टर सत्य प्रेम सिंह ने बताया कि बूटा सिंह पुत्र दर्शन सिंह निवासी ठा किशन सिंह वाला किसान ने जमाबंदी तथा अन्य कागजात ठीक करवाने थे व जमीन की गिरदावरी पिता के नाम से बदलकर बूटा सिंह के नाम करवानी थी। इस काम को करने के बदले पटवारी राजिन्द्र सिंह उर्फ राजू ने उससे रिश्वत की मांग की तो इस संबंधी उसने विजीलैंस विभाग को शिकायत दे दी जिसके आधार पर आज फर्द केन्द्र जीरा में पटवारी राजिन्द्र सिंह राजू माल हलका ठट्ठा किशन सिंह को उक्त किसान से 4,000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू कर लिया। 

उन्होंने बताया कि हमारी टीम में सरकारी गवाह के तौर पर सिंचाई विभाग फिरोजपुर के एस.डी.ओ. गुरजिन्द्र सिंह तथा वाटर सप्लाई विभाग फिरोजपुर के जगदीश विनायक भी शामिल थे जिनकी हाजिरी में उक्त पटवारी को रंगे हाथों रिश्वत लेते काबू किया गया। इस मौके विजीलैंस की टीम में इंस्पैक्टर सत्य प्रेम सिंह के अलावा अमनदीप सिंह हैड कांस्टेबल, चरन सिंह हवलदार, दविन्द्र सिंह हवलदार, चरनजीत सिंह हवलदार विशेष तौर पर हाजिर थे। इस मौके प्रैस से बातचीत करते विजीलैंस टीम के प्रभारी इंस्पैक्टर सत्य प्रेम सिंह ने बताया कि उक्त पटवारी के विरुद्ध भ्रष्टाचार के मामले तहत मुकद्दमा दर्ज किया जाएगा।

Mohit