आंगनबाड़ी केंद्र की गिरी छत, बच्चे और अध्यापक बाल-बाल बचे

punjabkesari.in Monday, Jul 22, 2019 - 06:47 PM (IST)

मलोट (जुनेजा): आज गांव मलोट के एक आंगनगाड़ी केंद्र की छत गिरने ज कारण हुए हादसे में केंद्र में आए बच्चे और टीचर बाल बाल बच गए ।

जानकारी देते केद्र की टीचर राज राणी ने बताया कि केद्र के पास पुरानी इमारत में पानी भर जाने कारण सुपरवाईजर कुलदीप कौर ने पंचायत से कह कर थोड़े दिन पहले यह जगह ले ली थी। आज वह और आस पास केंद्रों की कुछ टीचर बैठ कर कराम कर रही थी कि अचानक उन्हे छत पर हिलजुल की आज आई तों उन्हों ने फौरन बच्चों को बाहर कर दिया और कुछ समय में ही छत गिर गई। यह हादसा छत के गाडर पुराने हो जाने कारण। आंगनबाड़ी कोंद्रो की सुपरवाईजर कुलदीप कौर ने मांग की है कि कि केंद्र कि लिए नई जगह दी जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News