नहरी पानी न मिलने पर भाकियू एकता उग्राहा ग्रुप ने किया रोष प्रदर्शन

punjabkesari.in Tuesday, Jun 12, 2018 - 03:13 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहब (तनेजा, दर्दी): भारतीय किसान यूनियन एकता उग्राहा ग्रुप जिला श्री मुक्तसर साहिब की ओर से राज्य कमेटी के फैसले अनुसार किसानों के खेतों में लगे ट्यूबवैल की मोटरों वाली बिजली 16 घंटे उपलब्ध करवाने के लिए और नहरों में पूरा पानी छोडऩे की मुहिम को लेकर आज पावरकॉम के एक्सियन दफ्तर गांव बादल में और श्री मुक्तसर साहिब में अनिश्चितकाल के लिए रोष प्रदर्शन शुरू किया गया।

इस अवसर पर पंजाब सरकार को किसान नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि तुरंत बिजली की सप्लाई और नहरों का पानी किसानों को न दिया गया तो बड़े स्तर पर संघर्ष किया जाएगा। एक्सियन दफ्तर श्री मुक्तसर साहिब में शुरू किए गए रोष धरने को संबोधित करते यूनियन के प्रांतीय कमेटी मैंबर गुरांदित्ता सिंह भागसर, जिला प्रधान पूर्ण सिंह दोदा और गुरभगत सिंह भलाईआना ने कहा कि अब तक किसान सरकारी हिदायतों मुताबिक 10 जून से धान लगाते रहे हैं परन्तु इस बार सरकार जान-बूझकर किसानों को तंग परेशान करना चाहती है और सरकार के नुमाइंदे कह रहे हैं कि धान 20 जून से पहले न लगाओ।

उन्होंने कहा कि संगठन ने पूरे पंजाब में यह ऐलान किया था कि किसान 10 जून से अपने खेतों में धान की फसल लगाएं परन्तु सरकार ने ट्यूबवैलों की मोटरों वाली बिजली को कट लगा दिया है और रजबाहों व कसियों में पानी की बंदी कर दी है। कहा जा रहा है कि बिजली की सप्लाई 18 जून के बाद दी जाएगी।

इस समय हरबंस सिंह कोटली, सुखराज सिंह रहूडिय़ांवाली, जगिंदर सिंह बुट्टर शरींह, जलंधर सिंह भागसर, राजा सिंह महाबद्धर और तरसेम सिंह लुहारा आदि ने भी धरने को संबोधित किया और पंजाब सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। इसी दौरान ही गांव बादल में पावरकॉम के एक्सियन दफ्तर आगे भी संगठन द्वारा ब्लाक प्रधान गुरपाश सिंह सिंघेवाला, मलकीत सिंह, भूपिन्द्र सिंह खालसा चन्नूं और जसवीर सिंह गग्गड़ आदि नेताओं के नेतृत्व में रोष धरना शुरू कर दिया गया और कहा गया कि जब तक किसानों की मांग पूरी नहीं होती, तब तक यह धरना जारी रहेगा। 
 

Anjna