लड़की को पिता ने ही उतारा मौत के घाट

punjabkesari.in Friday, Mar 15, 2019 - 10:59 AM (IST)

गिद्दड़बाहा(चावला): थाना कोटभाई अधीन आते गांव कोटली अबलू के कोठे दुलचे वाले में एक पिता द्वारा अपनी पुत्रवधू व उसके मायके परिवार के कुछ व्यक्तियों के साथ मिलकर अपनी युवा बेटी का रात में ही कत्ल कर उसका संस्कार करने व फूल चुगने की रस्म अदा कर केस को खुर्द-बुर्द करने की कोशिश का समाचार प्राप्त हुआ है। पुलिस ने कथित आरोपियों के खिलाफ कत्ल का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। 

क्या है मामला
इस संबंधी पुलिस व पत्रकारों को मृतक लड़की के मामा गुरभेज सिंह पुत्र धर्म सिंह वासी बंबीहा जिला बङ्क्षठडा ने बताया कि उसकी बहन रशसिंदर कौर उर्फ किरना गांव कोटली अबलू के कोठे दुलचे वाले में रहती है। गत कुछ समय से उसकी बहन व भांजी घर के साथ लगते कमरों में अलग-अलग रहते थे। शिकायतकत्र्ता के अनुसार उसकी बहन गत कई दिनों से गांव बंबीहा में एक विवाह समागम में आई हुई थी व गत दिवस उन्हें किसी रिश्तेदार से पता चला कि उनकी भांजी सुमनदीप कौर की मौत हो गई है व उसका संस्कार भी 12 मार्च की सुबह-सुबह ही कर दिया गया। भांजी की मौत की खबर के बाद वह अपनी बहन सहित गांव पहुंचे। इस संबंधी जब शमिंदर सिंह से पूछा तो उसने कहा कि सुमनदीप कौर को स्वाइन फ्लू हो गया था व बङ्क्षठडा के प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया था। डाक्टरों ने उसे जवाब दे दिया था जिस कारण उसकी मौत हो गई। शिकायतकत्र्ता के अनुसार जब उन्हें शमिंदर सिंह व उसके बाकी साथियों पर संदेह हुआ तो उन्होंने इस संबंधी निजी तौर पर बठिंडा के उक्त अस्पताल जाकर पड़ताल की तो उन्हें पता चला कि उनकी भांजी उपचार के लिए उक्त अस्पताल में गई ही नहीं। 

पुत्रवधू की बातों में आकर पुत्री के चाल-चलन पर किया संदेह
सूत्रों से पता चला कि शमिंदर ने अपनी पुत्रवधू व उसके मायके परिवार की बातों में आकर सुमनदीप के चाल-चलन पर संदेह का आरोप लगाकर उसका रातों-रात कत्ल कर दिया व 12 मार्च की सुबह जल्द उसका संस्कार कर मामला निपटाने की कोशिश भी की। 13 मार्च को उन्होंने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कार्रवाई शुरू की। शिकायतकत्र्ता अनुसार उसकी भांज-वधू के मायके परिवार का उसकी बहन के घर में दखल अधिक था व उसका बहनोई उनकी बातों में आ जाता था व उनके कहने पर ही शमिंदर सिंह ने अपनी पत्नी को अलग किया हुआ था। इस संबंधी जब थाना कोटभाई के प्रमुख अंग्रेज सिंह से संपर्क किया गया तो उन्होंने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों के खिलाफ कत्ल का मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी गई है व उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Vatika