नौजवान भारत सभा ने घेरा डी.सी. कार्यालय

punjabkesari.in Wednesday, Aug 29, 2018 - 01:53 PM (IST)

मुक्तसर साहिब (तनेजा,दर्दी): राज्य की कैप्टन अमरेंद्र सिंह की अध्यक्षता वाली सरकार द्वारा अपने चुनाव मैनीफैस्टो में घर-घर नौकरी व 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ता देने आदि वायदों को लागू करवाने के लिए आज नौजवान भारत सभा द्वारा विभिन्न गांवों के बेरोजगारों की लिस्टें बनाकर जिले के डी.सी. द्वारा राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह को भेजी गई व रोषस्वरूप डी.सी. कार्यालय समक्ष धरना दिया गया। इसी दौरान नायब तहसीलदार चरणजीत सिंह ने संगठन के नेताओं से लिस्टें लीं। 

संगठन के प्रांतीय नेता मंगा आजाद, जिला नेता जगजीत सिंह चक व गुरादित्ता झबेलवाली ने कहा कि अकेले पंजाब में ही बेरोजगारों की संख्या 70 लाख के करीब है व बेरोजगार नौजवान निराशा के आलम में नशों, गैंगवार जैसी बुराइयों में फंस रहे हैं जबकि 2016-18 तक 90 हजार के करीब नौजवान विदेशों को चले गए हैं क्योंकि उनकी योग्यता अनुसार यहां रोजगार नहीं मिल रहा।उन्होंने कहा कि घर-घर नौकरी देने का वायदा करके सत्ता में आई कांग्रेस की कैप्टन सरकार अपने वायदे से भाग रही है।  नेताओं ने कहा कि नौजवान भारत सभा द्वारा पूरे पंजाब में विभिन्न गांवों में जाकर बेरोजगारों की लिस्टें बनाई गई हैं जोकि राज्य के मुख्यमंत्री तक पहुंचाई जाएंगी।

ये हैं मांगें
पंजाब सरकार घर-घर नौकरी देने का अपना वायदा पूरा करे।
रोजगार न देने की सूरत में बेरोजगारों को योग्यता अनुसार बेरोजगारी भत्ता दिया जाए।
नौकरी सहित व्यवसाय योग्यता के लिए होती परीक्षाओं व इंटरव्यू समय दाखिला पत्र (एडमिट कार्ड) पर नि:शुल्क यात्रा की सुविधा दी जाए।
बेरोजगारों की रजिस्ट्रेशन करने के लिए जिला व तहसील स्तर पर रोजगार कार्यालय खोले जाएं।
नई भर्ती रैगुलर आधार पर करके पूरा पे स्केल दिया जाए।

इन्होंने किया संबोधित
इस समय नौजवान भारत सभा के लखवंत भुट्टीवाला, गुरप्यार भुट्टीवाला, महाशा समाघ, राजदीप समाघ, जगजीत समाघ, हरजिंद्र खोखर, गुरप्रीत जंडोके, संदीप जंडोके, राजविंद्र खोखर, मलकीत डोहक, सिंदर सिंह रामगढ़, गुरमेल बाह्मणवाला, सतीश सिंह, सुखमंदर कौर (पंजाब स्टूडैंट्स यूनियन), मनप्रीत कोटली आदि ने संबोधित किया।

bharti