जालंधर-दरभंगा के बीच नई एक्सप्रैस ट्रेन को मिली मंजूरी

punjabkesari.in Tuesday, May 15, 2018 - 02:00 PM (IST)

जैतो/जालंधर (पराशर): केन्द्रीय रेल मंत्रालय ने यात्रियों की सुविधा के लिए जालंधर-दरभंगा के बीच एक नई अंत्योदय एक्सप्रैस (साप्ताहिक) ट्रेन चलाने पर मोहर लगा दी है। रेलवे सूत्रों के अनुसार ट्रेन संख्या 22522 जालंधर शहर से 16 मई को उद्घाटन विशेष यात्रा के तहत प्रारम्भ होगी, जबकि 20 मई से यह प्रत्येक रविवार को दरभंगा के लिए चला करेगी।

ट्रेन संख्या 22551 दरभंगा से जालंधर के लिए 19 मई से प्रत्येक शनिवार को रवाना होगी। इस ट्रेन का विशेष उद्घाटन यात्रा प्रारम्भ 15 मई को जालंधर के लिए होगा। उपरोक्त ट्रेनों का ठहराव जालंधर शहर, लुधियाना, साहनेवाल, अम्बाला, सहारनपुर, लक्सर, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर कैंट, गोरखपुर, नरकटिया गंज, बेतिया, सगौली, रक्सौल, सीतामढ़ी व दरभंगा में होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anjna

Recommended News

Related News