अब रेहड़ी वाले नहीं होंगे परेशान, पक्के खोखे बनाकर देंगे हुक्मरान

punjabkesari.in Wednesday, Sep 12, 2018 - 01:15 PM (IST)

फरीदकोट (चावला): शहर के अंदर चौकों आदि में सब्जी, फल फ्रूट की रेहडिय़ां लगाकर अपने परिवारों को पालने वाले रेहडिय़ों वालों को अब सड़कों पर फिरने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि कुछ ही महीनों में उन्हें पक्के खोखे बनाकर दिए जाएंगे। पंजाब सरकार के दिशा-निर्देशों पर नगर कौंसिल फरीदकोट के दफ्तर में एक विशेष मीटिंग रेहड़ी वालों के साथ, नगर कौंसिल के वाइस प्रधान शरनजीत कौर और नरिन्दर सिंह निंदा के प्रयासों से विधायक कुशलदीप सिंह ढिल्लों की अध्यक्षता में करवाई गई। इस मौके रेहड़ी वालों को आ रही मुश्किलों को देखते हुए और रेहडिय़ों के कारण जो ट्रैफिक में समस्याएं आ रही थीं, को दूर करने के लिए नगर कौंसिल के कार्य साधक अफसर इन्द्रगुरप्रीत सिंह ढिल्लों और राकेश कम्बोज एम.ई. को हिदायत करते कहा कि इनके लिए शहर की सड़कों  पर कहीं भी जगह पड़ी हो, जहां खोखे बनाए जा सकें, उस जगह का नक्शा तैयार करके प्रपोजल बनाया जाए।

किक्की ढिल्लों ने कहा कि नई तकनीक के साथ खोखे बनाकर उनमें बिजली, पानी की सुविधा मुहैया करवा, किराए पर दिए जाएंगे। इस मौके रेहडिय़ों वालों को कहा कि हर एक रेहड़ीवाला अपनी अर्जी नगर कौंसिल दफ्तर में दे सकता है। इस मौके चरनजीत सिंह डोड, अंकुर गर्ग, हरविन्दर सिंह भुल्लर चीफ सैनेटरी कमिश्नर, गुरिन्दर सिंह सैनेटरी इंस्पैक्टर, सज्जन गुप्ता, डा. धीवान एम.सी., मोहन लाल एम. सी., तेजा पहलवान एम.सी., सुखमन्दर सोढी एम.सी., रमेश कुमार निक्का होलसेल सब्जी मंडी प्रधान, राकेश कुमार, प्रदीप ग्रोवर उपस्थित थे। 
 

bharti