NRI की फसल बेच करोड़ों रुपए लेकर फरार, मामला दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Feb 04, 2024 - 07:20 PM (IST)

फरीदकोट: एन.आर.आई. की फसल बेचकर 1.25 करोड़ रुपए लेकर फरार हो जाने के मामले में यहां के थाना में जिला जोधपुर निवासी एक व्यक्ति पर मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है। शिकायतकर्त्ता अमरजीत कौर संधू पत्नी हरफूल सिंह संधू निवासी हरंदिरा नगर, फरीदकोट ने बताया कि गांव चुघ्घेवाला और चक्क बोदला में उसके पास करीब 86 एकड़ जमीन है और वह अलग-अलग व्यक्तियों को ठेके पर देती आ रही है, लेकिन फसल वह अपने नाम पर ही बेचती आ रही है।

शिकायतकर्त्ता ने बताया के उसके पती हरफूल सिंह ने अपनी मौत से पहले की वसीयत के अनुसार सारी जायदाद की वह मालक है और अपने तीनों बेटों की पावर ऑफ अटॉर्नी भी है। शिकायतकर्त्ता ने बताया कि साल 2012 में उसने सारी जायदाद की रखवाली के लिए मनी राम उर्फ बक्शा राम पुत्र राम पाल निवासी जिला जोधपुर को रखा था।

शिकायतकर्त्ता ने बताया कि विदेश रहने की सूरत में वर्ष 2020 में करोना काल में फ्लाइट बंद होने की वजह से वह फसल बेचने के लिए इंडिया नहीं आ सकी थी और उसने अपने आढ़तियों को फोन करके फसल मनी राम के नाम पर खरीद करने के लिए कहा था और मनी राम 86 एकड़ जमीन की फसल गेहूं साल 2020 और धान वर्ष 2021 बेच कर 1 करोड़ 25 लाख रुपए की राशि लेकर फरार हो गया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Editor

Neetu Bala