हेरोइन व अवैध पिस्तौल के साथ एक गिरफ्तार, मामला दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Mar 05, 2024 - 05:53 PM (IST)

मलोट (शाम जुनेजा): जिला श्री मुक्तसर साहिब के वरिष्ठ पुलिस कप्तान भागीरथ सिंह मीना के निर्देशों और डी.एस.पी. मलोट पवनजीत सिंह की हिदायत पर नशे और असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सिटी मलोट ने एक व्यक्ति को अवैध पिस्तौल और भारी मात्रा में हेरोइन के साथ काबू करने में सफलता हासिल की। 

इस संबंध में एस.एच.ओ. मलोट सिटी इंस्पेक्टर गुरदीप सिंह के नेतृत्व में एस.आई. प्रदीप कुमार सहित टीम ने संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी, गश्त और चैकिंग के अभियान के तहत अनाज मंडी में दुकानों के पीछे एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में नजर आया। पुलिस को देखकर संबंधित व्यक्ति घबरा गया और पीछे की ओर भागने की कोशिश की। पुलिस टीम ने उक्त व्यक्ति को काबू कर उसका नाम व पता पूछा। तो उक्त व्यक्ति की पहचान सुमित पुत्र हिदायत निवासी सूरज एवेन्यू वार्ड नंबर 9 फिरोजपुर के रूप में हुई। पुलिस ने जब उक्त व्यक्ति के पास मिले बैग की तलाशी ली तो उसमें 40 ग्राम हेरोइन व एक अवैध 315 बोर पिस्तौल व जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने उक्त व्यक्ति को हिरासत में ले लिया और उसके खिलाफ सिटी मलोट में एफ.आई.आर. नंबर 28 दिनांक 4/3/24 अ/धा 21बी61/85 एन.डी.पी.एस. एक्ट और 25/54/59 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस कथित आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर ले रही है ताकि आगे की पूछताछ की जा सके।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

News Editor

Kalash