रसोई में से प्याज हुआ गायब, भाव छू रहे आसमान
punjabkesari.in Thursday, Oct 03, 2019 - 10:34 AM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब(तनेजा): महंगाई पर समय की सरकारों का कोई कंट्रोल नहीं रहा तथा महंगाई की मार में गरीब व आम वर्ग पिस रहा है। सभी लोग भले महंगाई के खिलाफ शोर मचा रहे हैं परंतु महंगाई कम होने की जगह उलटा और बढ़ रही है। इस समय सबसे अधिक मार लोगों को प्याज खरीदते समय झेलनी पड़ रही है क्योंकि प्याज के भाव इस समय आसमान छू रहे हैं, जिस कारण घरों की रसोइयों में से प्याज गायब हो रहा है।
उल्लेखनीय है कि 10 रुपए किलो से शुरू हुआ प्याज आज 50-60 रुपए किलो हो गया है व दूर-दूर के क्षेत्रों में प्याज इससे भी महंगे हो गया है। सभी ओर हाहाकार मची है। अभी तक सरकार ने प्याज के भाव कम करने के लिए कुछ भी नहीं किया व सिर्फ बयानबाजी ही की जा रही है। व्यापारी लोग कालाबाजारी करके मोटी कमाई कर रहे हैं। प्याज कम नहीं हुए, बल्कि जानबूझ कर एक सोची-समझी साजिश अधीन महंगे किए गए हैं।