सुबह खुले बाजार, कांग्रेसियों की अपील के बाद बंद की दुकानें

punjabkesari.in Tuesday, Sep 11, 2018 - 10:50 AM (IST)

गिद्दड़बाहा (कुलभूषण/राठौड): आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर पैट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों के विरोध में ‘भारत बंद’ का  यहां मिला-जुला असर रहा। पनसीड के पूर्व चेयरमैन अशोक धीर, पार्षद बिंटा अरोड़ा और सन्नी बराड़ के नेतृत्व में आज सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेसी वर्करों ने शहर में रोष मार्च निकाला और लोगों को पैट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों के विरोध में अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद करने की अपील की। कांग्रेसी वर्करों की बंद की अपील के बाद शहर में ज्यादातर दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी।गौरतलब है कि आज सुबह से ही बाजार पूरी तरह खुले थे और कांग्रेसियों के रोष मार्च और बंद की अपील के बाद बंद होने शुरू हुए। दूसरी तरफ ज्यादातर लोगों का कहना था कि पंजाब की कांग्रेस सरकार को पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए क्योंकि पंजाब सरकार द्वारा अकेले पैट्रोल पर ही 34 प्रतिशत से भी ज्यादा ‘वैट’ लिया जा रहा है, जबकि कांग्रेस पार्टी के इस ‘भारत बंद’ से पहले पंजाब सरकार द्वारा पैट्रोल और डीजल पर लिए जा रहे इतने भारी भरकम ‘वैट’ में कटौती करनी चाहिए थी। 

गौरतलब है कि गत दिवस राजस्थान की वसुंधरा राजे सरकार द्वारा पैट्रोल और डीजल पर 4 प्रतिशत वैट की कटौती की गई है जिस कारण राज्य में लोगों को अब पैट्रोल और डीजल करीब 2.5 रुपए सस्ता मिलने लगा है। आज के रोष मार्च में कांग्रेस के कार्यालय इंचार्ज सन्नी बराड़, सुधीर अरोड़ा, चरणजीत सिंह ढिल्लों, पार्षद अश्विनी सचदेवा, हरीश कुमार लक्की छतेआना, शिवपुरी के अध्यक्ष मुकेश पिंटू, आढ़तिया एसो. अध्यक्ष नरिन्दर मोहन भोला, मलकीत सिंह, दीपक जैन, विपिन बांसल, बिन्दर बांसल और तरसेम लोहाकार आदि मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News