पैंशनों की राशि में बढ़ौतरी करवाने के लिए असूल मंच पंजाब ने 11 गांवों में खड़काई थालियां

punjabkesari.in Saturday, Aug 18, 2018 - 12:16 PM (IST)

मुक्तसर साहिब (तनेजा): असूल मंच पंजाब के आह्वान पर आज इस क्षेत्र के 11 गांवों में दिव्यांगों द्वारा गांव के बुजुर्ग पुरुष व महिलाओं को साथ लेकर पैंशनों की राशि में बढ़ौतरी करवाने के लिए मंच के किए हुए प्रांतीय प्रोग्राम अनुसार थालियां खड़काई गईं। इस मौके पर मंच के वक्ता सुखराज सिंह चक जानीसर ने बताया कि सोई पड़ी पंजाब सरकार को जगाने के लिए गांव भागसर, चिबड़ांवाली, गंधड़, गोनियाना, कोडिय़ांवाली, लक्खेवाली, मदरसा, मौड़, रामगढ़ चुंघा व बधाइयां आदि में मंच के सदस्यों द्वारा थालियां खड़काई गईं। समागम दौरान बुढ़ापा, विधवा व दिव्यांग पैंशनें लेने वाले लोगों ने कैप्टन अमरेंद्र सिंह की अध्यक्षता वाली कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया कि चुनाव से पहले कांग्रेस ने वायदा किया था कि पैंशनों की राशि 2500 रुपए की जाएगी,  परंतु सत्ता के नशे में चूर होकर कांग्रेसी नेता सब वायदे भूल गए हैं, जिस कारण उनको संघर्ष करने के लिए विवश होना पड़ रहा है।

मंच के सदस्यों का कहना है कि  आने वाले दिनों में भी सरकार खिलाफ थाली खड़काऊ मुहिम जारी रहेगी।हैंडीकैप्ड यूनियन का जिला स्तरीय धरना 20 को पंजाब सरकार खिलाफ हैंडीकैप्ड यूनियन जिला मुक्तसर द्वारा जिला स्तरीय रोष धरना 20 अगस्त को सुबह 10 बजे  डी.सी. कार्यालय आगे लगाया जाएगा। यह जानकारी यूनियन के उप प्रधान सुरजीत सिंह रहूडिय़ांवाली ने दी।

bharti