अध्यापकों को पूरे वेतन पर रैगुलर करने के जल्द जारी किए जाएं आर्डर : 5178 मास्टर काडर यूनियन

punjabkesari.in Wednesday, Dec 05, 2018 - 01:25 PM (IST)

फरीदकोट(हाली): 5178 मास्टर काडर यूनियन पंजाब द्वारा जत्थेबंदी नेताओं की समूह जिलों में जिला स्तरीय एकत्रिता के आह्वान पर इकाई फरीदकोट द्वारा मीटिंग जिला प्रधान प्रदमन पाल सिंह के नेतृत्व में शहीद भगत सिंह पार्क में की गई। इस दौरान जिले भर से बड़ी संख्या में अध्यापक उपस्थित हुए। इस अवसर पर जिला प्रधान प्रदमन पाल सिंह ने कहा कि गत एक वर्ष से 5178 अध्यापक शिक्षा विभाग में पूरे वेतन पर रैगुलर होने की सभी शर्तें पूरी कर चुके हैं। वे अपनी जायज मांगें पूरी करवाने के लिए संघर्ष के रास्ते पर हैं, मगर सरकार द्वारा टाल-मटोल का रवैया अपनाए जाने कारण अध्यापक अपने घरों के गुजारे करने से असमर्थ हो चुके हैं।

सांझा अध्यापक मोर्चा पंजाब द्वारा समूह अध्यापक वर्ग की मांगें मनवाने के लिए गत लगभग 2 महीने से मुख्यमंत्री पंजाब के शहर पटियाला में पक्का मोर्चा लगाया हुआ है। 1 दिसम्बर को शिक्षा मंत्री पंजाब ओ.पी. सोनी द्वारा पक्का मोर्चा कैंप पटियाला में स्वयं पहुंचकर सांझा अध्यापक मोर्चा की मांगें मानने संबंधी कुछ ऐलान किए गए हैं। जिला प्रधान ने कहा कि पंजाब सरकार समूह 5178 अध्यापकों सहित वेटिंग अध्यापक, आर्ट एंड क्राफ्ट अध्यापकों को एक तिथि से पूरे वेतन पर रैगुलराइजेशन के आर्डर जल्द जारी करे। अध्यापक नेता रेशम सिंह ने कहा कि एस.एस.ए./रमसा अध्यापकों की रैगुलराइजेशन संबंधी हकी मांगें भी जल्द पूरी की जाएं। इस मौके पर लखवीर भारती, गगनदीप, रोहित कुमार, सिमरन सिंह, निर्मल सिंह, गुरदित्त सिंह, अंग्रेज सिंह, हरबरिन्द्र सिंह, पूनमदीप कौर, शिखा सिंगला, सनुरीत कौर व मंजुला रानी ने भी संबोधित किया।
 

bharti