लेट लतीफी कारण लोगों के लिए मुसीबत बनता जा रहा निर्माणाधीन ओवरब्रिज

punjabkesari.in Monday, Sep 16, 2019 - 05:18 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब: स्थानीय जलालाबाद रोड पर फाटक नं. बी-30 पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज लोगों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है क्योंकि पुल का निर्माण कार्य कई दिनों से बंद पड़ा है। इस पुल को बनाने की स्कीम साल 2009 से शुरू हुई थी, जबकि इसकी मंजूरी 30 नवम्बर 2009 को मिल गई थी। पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट ने 7 अप्रैल 2011 को फाटक के दोनों तरफ घास मंडी से लेकर साइन पायल सिनेमा तक सभी अवैध कब्जे हटाने के आदेश दिए थे। जनवरी 2015 में पंजाब सरकार द्वारा पुल का निर्माण कार्य रोकने के कारण अवैध कब्जों को हटाने का काम नगर परिषद ने रोक दिया था।

21 जनवरी को पंजाब सरकार के मंत्री विजय इंद्र सिंगला ने पुल का काम भूमि पूजन करके शुरू करवाया गया था। काम शुरू होने के बाद ठेकेदारों ने काम शुरू कर दिया, परन्तु विभिन्न विभागों ने पैसे जमा करवाने के बावजूद भी काम नहीं किया। पंजाब के ठेकेदार को काम चालू करने के लिए अवैध कब्जे, खंभों और वाटर सप्लाई लाइन की शिफ्टिंग न होने के कारण काम रोकना पड़ा। 10 सितम्बर को डी.सी. ने पुल संबंधी बैठक बुलाई थी और सभी विभागों को काम समय पर करने की सख्त हिदायतें दी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News