पी.एस.यू. के नेतृत्व में सरकारी कालेज के विद्यार्थियों ने किया रोष मार्च

punjabkesari.in Friday, Oct 12, 2018 - 12:45 PM (IST)

मुक्तसर साहिब (तनेजा, खुराना): पंजाब स्टूडैंट्स यूनियन के नेतृत्व में सरकारी कॉलेज  मुक्तसर साहिब में पंजाबी यूनिवर्सिटी में धरनाकारियों पर हुए हमला के खिलाफ विद्यार्थियों द्वारा कालेज से लेकर कोटकपूरा बाईपास तक रोष मार्च किया गयाइस अवसर पर पी.एस.यू. के राज्य कमेटी सदस्य गगन संग्रामी ने कहा कि यूनिवर्सिटी में  विद्यार्थियों को बराबरी के हक जिसमें लड़कियों का होस्टल 24 घंटे खुले रखने की मांग शामिल है, के लिए सांझा विद्यार्थी मोर्चा संघर्ष कर रहा है। कल शाम को यूनिवर्सिटी  अथारिटी की शह पर बड़ी संख्या में कथित गुंडों ने धरने पर हमला किया व विद्यार्थियों  को गंभीर रूप में घायल कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सारा कुछ यूनिवर्सिटी  के चीफ सिक्योरिटी अधिकारी कैप्टन गुरतेज सिंह व प्रोफैसर निशान सिंह दिओल ने एक साजिश के तहत पूरी तैयारी से किया है।  

इस मौके पर पी.एस.यू. के जिला नेता सुखमंदर कौर व नौजवान भारत सभा के प्रांतीय नेता मंगा आजाद ने कहा कि लड़कियों पर हमला करना बहुत शर्मनाक बात है। आज लड़कियां व लड़के कहने के लिए ही बराबर हैं, परंतु असल बराबरी कहीं भी दिखाई नहीं देती। नेताओं ने कहा कि पंजाबी यूनिवर्सिटी  के रजिस्ट्रार मनप्रीत सिंह को पद से जल्द हटाया जाए व प्रोफैसर निशान सिंह दिओल, चीफ सिक्योरिटी अधिकारी कैप्टन गुरतेज सिंह दोनों को बर्खास्त किया जाए, इन पर मामला दर्ज करके जल्द गिरफ्तार किया जाए। इस अवसर पर मनप्रीत कौर, जसप्रीत कौर, सुखवीर कौर, रजनी, सरबजीत कौर, राजविंद्र सिंह, सतनाम सिंह व गुरादित्ता आदि उपस्थित थे।

bharti