जिले के 54,775 पैंशन लाभपात्रों को मई की 4,10,81,250 करोड़ रुपए की पैंशन जारी: डी.सी.

punjabkesari.in Wednesday, Jul 18, 2018 - 01:13 PM (IST)

फरीदकोट(हाली): पंजाब सरकार की तरफ से जिला फरीदकोट के बुजुर्गों, अंगहीनों, बेसहारा बच्चों और विधवाओं समेत प्रत्येक लाभपात्री को बढ़ी पैंशन राशि 750 रुपए प्रति महीने के अनुसार राशि जारी की गई है। यह जानकारी डिप्टी कमिश्नर राजीव पराशर ने दी। उन्होंने बताया कि यह लगातार 5वां महीना है जब पैंशन राशि समय से जारी की गई है और इस साल मई महीने तक पैंशन का भुगतान किया जा चुका है।

डिप्टी कमिश्नर राजीव पराशर ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के 41,256 लाभपात्रों को 3,09,42,000 करोड़ रुपए की राशि जारी की गई है जबकि शहरी क्षेत्र के 13,519 लाभपात्रों को 1,01,39,250 रुपए की राशि जारी की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि पैंशन की यह राशि लाभपात्रों को उनके बैंक खाते के द्वारा मिलेगी। डिप्टी कमिश्नर ने आगे बताया कि इस समय जिले में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के बुढ़ापा, विधवा, अपंग और आश्रित बच्चों को दी जा रही पैंशन स्कीम के अंतर्गत कुल 54,775 लाभपात्री हैं। उन्होंने बताया कि इन लाभपात्रों में से 37,394 बुजुर्ग लाभपात्री, 9352 विधवा लाभपात्री, 3440 आश्रित बच्चे लाभपात्री और 4589 अपंग लाभपात्री हैं। इस मौके उनके साथ जिला सामाजिक सुरक्षा अफसर शिन्दरपाल कौर ने कहा कि यदि किसी पैंशन धारक को पैंशन प्राप्ति संबंधी किसी किस्म की दिक्कत पेश आती है तो वह हमारे दफ्तर के साथ संपर्क कर सकता है।

swetha