पैट्रोल व डीजल की बढ़ रही कीमतों के विरोध में कांग्रेसी उतरे सड़कों पर

punjabkesari.in Friday, Jun 08, 2018 - 11:01 AM (IST)

मलोट (शांत): दिनों-दिन बढ़ रही पैट्रोल और डीजल की कीमतों के खिलाफ कांग्रेसी वर्करों और पदाधिकारियों ने केंद्र सरकार खिलाफ उतरे सड़कों पर की नारेबाजी। इस मौके पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर और हलका विधायक अजायब सिंह भट्टी ने वर्करोंं और पदाधिकारियों को कहा कि केंद्र सरकार द्वारा दिनों-दिन पैट्रोल और डीजल के रेटों में भारी बढ़ौतरी की जा रही है जोकि आम जनता की पहुंच से बाहर हो चुका है। डीजल की कीमतें बढऩे के कारण किसानों पर भी बोझ बढ़ गया है और माल की ढुलाई पर भी फालतू खर्च पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लोगों को अपने झूठे वायदों के अलावा और कुछ भी नहीं दे रही, केंद्र में जब डॉ.मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यू.पी.ए. सरकार दौरान जो भाव पैट्रोल मिलता था आज नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के राज में डीजल मिल रहा है जिसने किसानी और आम लोगों की कमर को तोड़ कर रख दिया है। दूसरी तरफ पंजाब में शिरोमणि अकाली दल बादल जोकि अपने आप को किसानों का हितैषी बताता है उनकी तरफ  से भी डीजल और पैट्रोल की बढ़ी कीमतों प्रति रोष जाहिर नहीं किया गया। केंद्र सरकार लोगों के रोष को देखते हुए पैट्रोल और डीजल की कीमतों को कम करे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anjna

Recommended News

Related News