लोगों के सहयोग के बिना अधूरा रहेगा प्लास्टिक हटाओ मिशन : डी.सी.

punjabkesari.in Monday, Dec 17, 2018 - 11:37 AM (IST)

श्री मुक्तसर साहिबर(तनेजा/खुराना): रविवार को बूड़ा गुज्जर रोड पर जिला प्रशासन की ओर से सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान समाज सेवी संस्थाओं व अन्य लोगों ने डी.सी. एम.के. अरविंद कुमार के नेतृत्व में सफाई की। लोगों ने प्लास्टिक हटाओ मिशन के अधीन रोड पर पड़े सभी पॉलीथिन को उठाया और लोगों को इसका इस्तेमाल बंद करने को कहा। इस दौरान 2 ट्राली पॉलीथिन की भरकर ले जाई गई।

डी.सी. ने कहा कि शहर को पॉलीथिन मुक्त करने के लिए उनका अभियान लगातार जारी रहेगा और वह इसके लिए लोगों को जागरूक करेंगे क्योंकि लोगों के सहयोग के बिना कोई भी मिशन पूरा नहीं हो सकता। इस अवसर पर नायब तहसीलदार चरणजीत सिंह, बिट्टू गगनेजा, गुरदेव सिंह फौजी, मनदीप भंडारी, कवरी भाऊ, मोहकम संधू, धरमजीत बेदी, गुरपनीत कौर, पार्षद यादविंद्र यादू, हरगोपाल सिंह संधू, विमल बांसल, हैप्पी शर्मा, अशोक चुघ, गुरसेवक सिंह, इकबाल सिंह, जगसीर सिंह, बिक्कर सिंह, अमन धमीजा, रविंद्र बेदी, गुरप्रीत सिंह, पार्षद गोरा व पार्षद जिम्मी आदि मौजूद थे।

swetha