ब्लैकमेल कर लोगों से रुपए ऐंठने वाले गिरोह के 5 आरोपी काबू

punjabkesari.in Wednesday, Sep 12, 2018 - 09:26 AM (IST)

मलोट(जुनेजा): सिटी मलोट पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया, जिसमें शामिल 13 पुरुष व 4 महिलाएं भोले-भाले लोगों को अपने झांसे में फंसाकर उनकी फोटो आदि खींचकर ब्लैकमेल करने की धमकी देते थे व उनसे पैसे ऐंठते थे।

इस संबंधी मलोट के पुलिस कप्तान इकबाल सिंह पी.पी.एस. ने बुलाई एक प्रैस कांफ्रैंस में बताया कि पुलिस को ऐसे गिरोह संबंधी सूचना मिली थी। उधर रिटा. सैनिक अजीत सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह निवासी गुरु नानक नगरी मलोट ने पुलिस को शिकायत की कि उसका कृपाल सिंह निहंग के पास आना-जाना था, जहां उसकी पहचान उसके जमाई सुखविंद्र सिंह उर्फ सोनू बाबा पुत्र मेजर सिंह से हुई। करीब 3 माह पहले सुखविंद्र सिंह पूर्व सैनिक अजीत सिंह को लेकर जसविंद्र कौर उर्फ लड्डू पत्नी गोरा सिंह के घर ले गया। वहीं बैड पर एक महिला गुरप्रीत कौर पत्नी सेवक सिंह बैठ गई। इस दौरान उन्होंने अजीत सिंह की फोटो खींच ली व उसको बदनाम करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगे। 

जब अजीत सिंह ने अपने आप को बेकसूर बताकर पैसे देने से मना किया तो इस दौरान सुखविंद्र सिंह सोनू बाबा व गुरसेवक सिंह ने कापा व तेजदार हथियार निकालकर अजीत सिंह को कहा कि हमें पैसे दे दे नहीं तो तुझे मार दूंगा। इसी दौरान पुलिस वर्दी में 2 जवान आ गए व अजीत सिंह को धमकाकर कहने लगे राजीनामा कर ले व जितने पैसे कहते हैं दे दे नहीं तो जिंदगी खराब कर देंगे। अजीत सिंह ने कहा कि वह बाद में मिलने का कहकर वहां से निकला, परंतु बाद में भी वह उसको विभिन्न नंबरों से फोन कर 5 लाख की मांग करते रहे व परिवार को खत्म करने की धमकियां देते रहे।

वहीं पता चला कि अनोख सिंह निवासी विर्क खेड़ा, स्वर्ण सिंह, रिंपल सिंह उर्फ गोल्डी मसीत वाली गली मलोट, अजय कुमार, स्वर्ण सिंह शम्मी पुत्र मोहन सिंह गुरुसर योद्धेके, बंटी टेलर नजदीक धानक धर्मशाला, जेला राम, ओम प्रकाश दानेवाला, गुरप्रीत कौर पत्नी गुरसेवक सिंह, गिलप्रीत कौर, टोनी जंडवाला, जगदेव सिंह पुत्र मोठा सिंह फतेहपुर मनिया, मनप्रीत कौर पत्नी सुखजीत सिंह उर्फ सीपा आदि ने मिलकर गिरोह बनाया हुआ है व साजिश तहत भोले-भाले लोगों को फंसाकर बाद में चोट मारने या मौत की धमकी देकर मोटी रकमें लूटते हैं।

कुछ दिन पहले इस गिरोह ने दानेवाला गांव के बूटा सिंह को भी फंसाया था व उसका मोटरसाइकिल छीन लिया तथा अनोख सिंह ने चाकू दिखाकर आर.सी. ट्रांसफर करने वाले कागजों व खाली परनोटों पर दस्तख्त करवाए थे। इसके अतिरिक्त पुलिस की वर्दी डालकर लोगों को डराने वाले रिंपल सिंह गोल्डी व अजय कुमार हैं। अजीत सिंह के अनुसार वारदात वाले दिन भी ये दोनों ही थे, जो पुलिस बनकर आए थे। अजीत सिंह की शिकायत व पुलिस को मिली सूचना के अनुसार इस गिरोह ने मलोट के अतिरिक्त बङ्क्षठडा, गिद्दड़बाहा व अबोहर सहित अन्य शहरों में लोगों से डरा-धमका कर पैसे लूटे हैं।

थाना प्रमुख इंस्पैक्टर सुखजीत सिंह की अध्यक्षता में ए.एस.आई. मनजिंद्र सिंह, सब इंस्पैक्टर वरुण यादव, ए.एस.आई. जगदीश सिंह, एस.आई. हरजोत सिंह, हवलदार गुरनाम सिंह, महिला कांस्टेबल कुलविंद्र कौर, वीना रानी सहित टीमों ने इस मामले में उक्त दोषियों विरुद्ध धारा 386, 170, 506, 120 बी आई.पी.सी. तहत मामला दर्ज करके इनमें से सुखविंद्र सिंह सोनू बाबा, सुखजीत सिंह सपा, गुरसेवक सिंह, जसविंद्र कौर लड्डू व मनप्रीत कौर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा आरोपियों को अदालत में पेश करके रिमांड हासिल किया जा रहा है ताकि अहम खुलासे हो सकें।

swetha