500 ग्राम हैरोइन सहित महिला काबू

punjabkesari.in Saturday, Feb 23, 2019 - 10:02 AM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब(तनेजा, खुराना): पंजाब सरकार द्वारा राज्य को नशा मुक्त करने के लिए चलाई जा रही नशा विरोधी मुहिम के तहत जिला श्री मुक्तसर साहिब पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब थाना सिटी पुलिस ने गश्त दौरान एक महिला को 500 ग्राम हैरोइन सहित काबू किया।

इस संबंधी अपने कार्यालय में बुलाई गई प्रैस कॉन्फ्रैंस दौरान जिला पुलिस मुखी मनजीत सिंह ढेसी ने बताया कि थाना सिटी के एस.एच.ओ. अशोक कुमार पुलिस पार्टी  सहित स्थानीय अजीत सिनेमा नजदीक गश्त पर थे तो सामने से एक महिला जो कि  देखने से पंजाब से बाहरी राज्य की लगती थी, पुलिस पार्टी को देखकर अपने बाईं तरफ  सड़क को मुड़ गई। अशोक कुमार मुख्य 
अफसर थाना सिटी ने अपने साथी कर्मचारियों की मदद से उसे काबू किया।

उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा प्राथमिक जांच-पड़ताल दौरान महिला ने अपना नाम रोचीरा चक्रवर्ती पत्नी जॉन जेम्स वासी सिलीगुड़ी उत्तरी बंगाल, हाल जीटा 1 ए.सी.ई. प्लैटिनम ग्रेटर नोएडा बताया। पुलिस पार्टी ने जब महिला के पर्स की तलाशी ली तो उसके कब्जे में से 500 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। रोचीरा चक्रवर्ती ने बताया कि वह यह हैरोइन एक अफ्रीकन डैनस नाम के व्यक्ति से मैट्रो स्टेशन कार्पाेरेशन नोएडा से खरीदकर लेकर आई है व यह हैरोइन उसने आगे मुक्तसर में किसी व्यक्ति को बेचनी थी। इस बारे जांच जारी है व आरोपी का पुलिस रिमांड हासिल करके आगामी तफ्तीश की जाएगी। इस दौरान उपकप्तान पुलिस तलविंद्र सिंह गिल व थाना सिटी एस.एच.ओ. अशोक कुमार आदि उपस्थित थे।

swetha