पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स ने किया फ्लैग मार्च

punjabkesari.in Wednesday, May 15, 2019 - 10:00 AM (IST)

मलोट(जुनेजा): पंजाब में होने जा रहे लोकसभा चुनाव निष्पक्ष व भय मुक्त करवाने के मकसद से जिला पुलिस मुखी मनजीत सिंह ढेसी की अगुवाई में एस.पी. सब-डिवीजन मलोट इकबाल सिंह व डी.एस.पी. भुसिंद्र सिंह रंधावा की अध्यक्षता में फ्लैग मार्च निकाला गया। यह मार्च पुडा कॉलोनी के दशहरा ग्राऊंड से शुरू हुआ व मलोट शहर, सब-डिवीजन के गांवों, पोङ्क्षलग बूथों आदि से होकर समाप्त हुआ।

फ्लैग मार्च की अध्यक्षता डी.एस.पी. भुसिंद्र सिंह रंधावा, एस.डी.एम. मलोट गोपाल सिंह कर रहे थे। रंधावा ने बताया कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य आम लोगों को भय मुक्त कर निष्पक्ष चुनाव करवाना है। उन्होंने आम लोगों से अपील की कि किसी प्रकार की धमकियों से डरने की आवश्यकता नहीं है। यदि कोई भी ऐसा करता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने असला धारकों को कहा कि असला धारक अपना-अपना लाइसैंसी असला तुरंत जमा करवा दें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News