बिजली कर्मचारियों ने फूंकी पावरकाम मैनेजमैंट की अर्थी

punjabkesari.in Saturday, May 19, 2018 - 01:51 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब(तनेजा, खुराना): ज्वाइंट फोरम पंजाब के आह्वान पर मंडल मुक्तसर के बिजली मुलाजिमों द्वारा अपनी मांगों को लेकर गेट रैली करके मैनेजमैंट की अर्थी फूंकी गई। इस दौरान विभिन्न वक्ताओं ने पंजाब सरकार व पावरकाम की मैनेजमैंट पर आरोप लगाया कि पिछले लंबे समय से अपनी हकी मांगों के लिए संघर्ष कर रहे हैं लेकिन मैनेजमैंट बार-बार बैठक में फैसला कर भाग रही है जिसके चलते मुलाजिमों में भारी रोष पाया जा रहा है।  

वक्ताओं ने कहा कि पंजाब सरकार व मैनेजमैंट मुलाजिमों की मांगें मानने की बजाय मुलाजिम व लोक विरोधी फैसले लेकर सरकारी थर्मल प्लांट बंद कर प्राइवेट थर्मलों से महंगी बिजली खरीदी जा रही है। जहां विभाग में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की जा रही वहीं बिजली बिलों में बढ़ौतरी करके आम लोगों का कचूमर निकाला जा रहा है, जिसके कारण आम जनता परेशान हो रही है। उन्होंने कहा कि विभाग में हजारों पद खाली पड़े होने के बावजूद भी रैगुलर भर्ती नहीं की जा रही जबकि पे बैंड का मसला, लाइनमैन की भर्ती सहित अन्य अहम मांगों को भी लटकाया जा रहा है, जिसके चलते ही आज बिजली कर्मचारियों ने पूरे पंजाब में पावरकाम कार्यालय समक्ष अर्थी फूंक प्रदर्शन किए। 

 वक्ताओं ने ऐलान किया कि 18 मई से वर्क टू रुल करके अपनी-अपनी ड्यूटी 9 से 5 बजे तक की जाएगी, 25 मई से 30 मई तक सर्कलों की कन्वैंशनें कर 13 जून को मुख्य कार्यालय पटियाला में विशाल धरना दिया जाएगा। इस मौके सिकंदर नाथ, बलजिंद्र पाल शर्मा, सुखलाल, शमशेर सिंह, बलजीत सिंह कृपालके, कुलवंत सिंह, अशोक रुपााणा, बलजीत सिंह, बसंत सिंह, बख्तौर सिंह, मनजिंद्र सिंह, अमरजीत सिंह, जंगीर सिंह, लहौरा सिंह आदि मौजूद थे। 

swetha