कभी भी बंद हो सकती है इस जलघर की बिजली सप्लाई

punjabkesari.in Thursday, Jun 21, 2018 - 11:34 AM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब (तनेजा): क्षेत्र के सबसे बड़े गांव भागसर के जलघर की मोटर का करीब 14 लाख रुपए का बिल बकाया खड़ा है। अगर बिजली का यह बिल जल्द न भरा गया तो पावरकॉम विभाग द्वारा जलघर की बिजली सप्लाई किसी भी समय बंद की जा सकती है, जिससे जलघर की टूटियों का पानी बंद हो जाएगा। यदि ऐसा हो गया तो गर्मी के दिनों में पानी के बिना लोगों को बहुत बड़ी समस्या का सामना करना पड़ेगा।

गांववासियों के अनुसार पिछले समय दौरान जलघर के बिजली के बिल के लिए गांव के बड़ी संख्या में लोगों से घर-घर जाकर एक-एक हजार रुपए व गरीब वर्ग के लोगों से 500-500 रुपए लिए गए थे। लोगों का कहना है कि पहले एकत्रित किए पैसे पावरकॉम विभाग को जमा करवाए जाएं व अन्य राशि का भी कोई प्रबंध किया जाए ताकि जलघर का बिजली का कनैक्शन न काटा जाए। उल्लेखनीय है कि गांव में धरती निचला पानी पहले ही खराब है तथा पीने योग्य नहीं है। वहीं गांव के लोग जलघर की टूटियों के पानी पर ही निर्भर हैं।

Anjna