प्रदेश कांग्रेस के सचिव ने पार्टी की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल

punjabkesari.in Monday, Sep 10, 2018 - 01:03 PM (IST)

मलोट (जुनेजा): प्रदेश कांग्रेस के सचिव गुलशेर सिंह ऐटले बराड़ ने मलोट हलके में कांग्रेस पार्टी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते आरोप लगाया है कि टकसाली वर्करों को दरकिनार कर दल बदलुओं के हाथ बागडोर दी जा रही है। पत्रकारों के साथ अपने निवास स्थान पर बात करते उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ साल से पार्टी में उनका बोलबाला है, जो चुनाव दौरान पार्टियां बदलकर कांग्रेस में शामिल हुए, जबकि वह खुद कई पीढिय़ा से पार्टी के सिपाही हैं।उन्होंने कहा हलका नेताओं द्वारा उन दल बदलुओं को टिकटें देकर सम्मान दिया गया, जो चुनाव तक अन्य पार्टियों में खुद टिकटें खोज रहे थे और आज तक भी रस्मी तौर पर कांग्रेस पार्टी में शामिल नहीं हुए।

उन्होंने कहा कि नेता की इस कार्यप्रणाली कारण पार्टी वर्कर हताश हैं, जिसका खामियाजा 19 की पाॢलयामैंट चुनाव में भुगतना पड़ेगा। ऐटले बराड़ ने कहा कि वह यह मामले पार्टी के राज्य प्रधान सुनील जाखड़ के ध्यान में ला चुके हैं। उधर मलोट कांग्रेस के प्रधान नत्थू राम गांधी ने कहा कि पार्टी की टिकटें हाईकमान ने मैरिट के आधार पर दी हैं, फिर भी किसी को शिकायत है तो मामला पार्टी में रख सकता है।
 

bharti