पेयजल की समस्या का पक्के तौर पर होगा हल : विधायक ढिल्लों

punjabkesari.in Wednesday, Dec 12, 2018 - 12:00 PM (IST)

फरीदकोट(हाली): पंजाब सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह के नेतृत्व में पीने वाले शुद्ध पानी की सप्लाई के लिए 5 करोड़ 16 लाख रुपए मंजूर किए गए हैं तथा फरीदकोट निवासियों को राजा माइनर द्वारा यह राशि खर्च कर पेयजल की निॢवघ्न सप्लाई दी जाएगी जिससे पेयजल की समस्या का पक्के तौर पर हल होगा।

यह जानकारी विधायक कुशलदीप सिंह ढिल्लों ने दी।उन्होंने कहा कि उनके द्वारा किए गए विशेष यत्नों के चलते पंजाब सरकार द्वारा शहर निवासियों को पेयजल की सप्लाई के लिए 5 करोड़ 16 लाख रुपए की ग्रांट जारी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि यह प्रोजैक्ट 6 महीनों में पूरा किया जाएगा।

इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन मार्कीट कमेटी सुरजीत सिंह ढिल्लों, कांग्रेसी नेता चमकौर सिंह सेखों, दर्शन सिंह ढिल्लवां जिला परिषद मैंबर, डा. जगीर सिंह, रिशू गुप्ता, जतिन्द्र सिंह, भजन कौर, तारा सिंह भट्टïी सभी एम.सी. व बलकरन सिंह नंगल भी उपस्थित थे।

swetha