शिक्षा विभाग के फैसले के विरोध में शहर में निकाला रोष मार्च

punjabkesari.in Tuesday, Nov 20, 2018 - 01:04 PM (IST)

फरीदकोट (हाली): पंजाब स्टूडैंट्स यूनियन का जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्था (डाइट) फरीदकोट के विद्यार्थियों  की स्कूलों में जरूरत से अधिक टीचिंग प्रैक्टिस बढ़ाने पर गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने पंजाब सरकार तथा शिक्षा विभाग के फैसले के विरोध में शहर में रोष मार्च करके डिप्टी कमिश्नर को मांग पत्र दिया।टीचिंग प्रैक्टिस 60 दिनों से बढ़ाकर 120 दिन करने का फरमानविद्यार्थियों के इकट्ठ को संबोधित करते हुए पी.एस.यू. के जिला सचिव साहिलदीप सिंह और जिला प्रैस सचिव सुखप्रीत कौर ने कहा कि पंजाब सरकार के पहले सरकारी स्कूलों में एस.एस.ए./रमसा अधीन भर्ती हुए अध्यापकों के वेतन में 65 प्रतिशत से 75 प्रतिशत कटौती की है, जिस कारण लगभग 8800 अध्यापक संघर्ष के रास्ते पड़े हुए हैं और अब इन अध्यापकों की पूर्ति करने के लिए पंजाब सरकार ने पंजाब भर की डाइटों के विद्यार्थियों की स्कूलों में टीचिंग प्रैक्टिस 60 दिनों से बढ़ाकर 120 दिन करने का फरमान जारी किया है। उन्होंने कहा कि इसके पीछे सरकार का मुख्य एजैंडा स्कूलों में अध्यापकों की भर्ती न करके डाइट विद्यार्थियों से बिना किसी वेतन के काम लेना है ताकि स्कूलों में अध्यापकों की भर्ती करने की जरूरत महसूस न हो। 

विद्यार्थियों  को सरकार के इस फैसले का विरोध करना चाहिए
डाइट के विद्यार्थी नेता जगजीत सिंह और जगदीश सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों को सरकार के इस फैसले का विरोध करना चाहिए और अधिक टीचिंग प्रैक्टिस का बायकाट करके संघर्ष करना चाहिए। इस मौके पर पी.एस.यू. के जिला नेता जगदीप सिंह, जिला खजांची मनदीप कौर, सागर सिंह, अर्शदीप सिंह, रजनीश सिंह, तरनदीप कौर, अनन्या, मोनिका शर्मा, मनप्रीत कौर, सतनाम सिंह आदि उपस्थित थे।

bharti