पुरानी पेंशन स्कीम लागू न करने के विरोध में कर्मचारी, फूंका वित्त मंत्री का पुतला

punjabkesari.in Wednesday, Jul 06, 2022 - 11:24 AM (IST)

फरीदकोट (बांसल, चावला): पंजाब सरकार के बजट में पुरानी पेंशन स्कीम बहाल न करने के विरोध में कर्मचारियों द्वारा डिप्टी कमिश्नर दफ्तर के समक्ष वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा का पुतला फूंक कर सरकार विरुद्ध नारेबाजी की गई।

पुरानी पेंशन प्राप्ति मोर्चा के नेता धरमिंदर सिंह, कुलदीप सिंह, बेअंत सिंह, निर्मल सिंह व पंजाब सबोर्डिनेट सर्विस फेडरेशन के नेता रमेश ढैपई व पंजाब पेंशन के नेता गुरचरन सिंह मान ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने 3 महीनों के कार्यकाल में सरकारी विभागों में 26454 पोस्टों पर रैगुलर भर्ती करने का झूठा प्रचार किया। इन पोस्टों के लिए जारी किए गए इश्तिहारों में यह भर्तियां 3 वर्ष के परख काल के लिए बिना किसी भत्तों पर की जा रही हैं। विभिन्न विभागों में गत कई वर्षों से ठेके पर काम करते 36000 कर्मचारियों को रैगुलर करने की प्रक्रिया भी इस सरकार ने कैबिनेट सब कमेटी के चक्कर में उलझाकर रख दी है।

नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार द्वारा नई कंट्रीब्यूटरी पेंशन स्कीम में स्टेट शेयर के नाम पर डाला जा रहा 14 फीसदी हिस्सा कॉर्पोरेट घरानों के भरोसे छोड़ा जा रहा है जबकि पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने से सरकार पर कोई बोझ नहीं पड़ता। उन्होंने सरकार से मांग की कि उनकी मांगें तुरंत पूरी की जाएं। इस मौके पर प्रेम चावला, छिंदरपाल सिंह, राकेश कटारिया व अन्य उपस्थित थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


 

News Editor

Kalash