गर्मी ऊपर से बिजली कटों ने लोगों का जीना किया मुहाल

punjabkesari.in Saturday, Jun 09, 2018 - 12:38 PM (IST)

फरीदकोट (हाली): स्थानीय पुरानी कैंट रोड स्थित गुरु तेग बहादुर एवेन्यू, कीरत नगर, अजीत नगर के निवासियों ने अपने मोहल्ले की बिजली सप्लाई को लेकर धरना दिया। इस मौके बलजीत गोरा, लखविन्द्र सिंह बराड़, नसीब सिंह, सुखमन्दर सिंह एम.सी., गुरप्रीत सिंह रंधावा, सुखविन्द्र सिंह, परमिन्द्रपाल सिंह संधू, हरनेक गिल, दलबीर बाठ, अमरीक सिंह बाठ, दविन्द्र सिंह, बलजिन्द्र सिंह बाऊ सेखों, बूटा सिंह सोढी, सुखविन्द्र औलख, टेक चंद, जसप्रीत, मंगल सिंह, आर.एम. मोरिया, कुलदीप सिंह धालीवाल, बंटी सेखों और ओमवीर आदि ने कहा कि उनके मोहल्लों को बिजली कम दी जाती है और बिना वजह काट दी जाती है।

 

इस उपरांत मोहल्ला निवासी इकट्ठे होकर विधायक कुशलदीप सिंह ढिल्लों को मिले और बिजली अधिकारियों खिलाफ कार्रवाई की मांग की। विधायक ढिल्लों की तरफ से मामले में दखल देते हुए उच्च अधिकारियों के साथ संपर्क किया गया और बिजली चालू करवाई गई। विधायक के कहने पर आदर्श नगर से आगे मोहल्लों की बिजली सप्लाई बंद करने के लिए लगाए गए स्विच को भी तुरंत हटा दिया गया। इस संबंधी बिजली अधिकारियों ने बताया कि विभाग की तरफ से फीडर को सही तरीके  के साथ चालू रखने के लिए और फीडर फाल्ट जल्द ढूंढने के लिए स्विच लगाए हैं ताकि शहर निवासियों को बेहतर तरीके  के साथ सप्लाई मिल सके।

swetha