आंगनबाड़ी वर्करों ने निकाला रोष मार्च

punjabkesari.in Sunday, Mar 18, 2018 - 04:00 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब (तनेजा, दर्दी): आल पंजाब आंगनबाड़ी मुलाजिम यूनियन द्वारा सरकार की तरफ से अपनी मांगें मनवाने के लिए आज यूनियन की प्रांतीय अध्यक्ष हरगोङ्क्षबद कौर की अगुवाई में वित्त मंत्री पंजाब मनप्रीत सिंह बादल के ननिहाल गांव फत्तनवाला में वित्त मंत्री का पुतला श्मशानघाट ले जाकर फूंका गया। पहले बड़ी संख्या में विभिन्न गांवों से आई आंगनबाड़ी वर्कर्ज व हैल्पर्ज धर्मशाला में चल रहे आंगनबाड़ी सैंटर में एकत्रित हुई तथा फिर मंत्री के पुतले को उठाकर गलियों में नारेबाजी करते रोष मार्च किया तथा बाद में श्मशानघाट पहुंची।

इस मौके वक्ताओं ने आरोप लगाया कि पंजाब सरकार तथा वित्त मंत्री उनकी कोई बात नहीं सुन रहे। जिस कारण पूरे पंजाब की वर्कर व हैल्पर्ज जगह-जगह संघर्ष कर रही हैं। उन्होंने मांग की है कि सरकार वर्करों व हैल्परों को हरियाणा पैट्रन पर मान-भत्ता दे, सरकारी स्कूलों में दाखिल किए गए आंगनबाड़ी सैंटरों के बच्चों को समझौते अनुसार वापस भेजा जाए आदि। 

Punjab Kesari