सिक्योरिटी गार्ड्ज वर्कर्ज यूनियन ने यूनिवर्सिटी प्रशासन खिलाफ की नारेबाजी

punjabkesari.in Tuesday, Jan 15, 2019 - 02:24 PM (IST)

फरीदकोट (स.ह.): बाबा फरीद यूनिवर्सिटी सिक्योरिटी गार्ड्ज वर्कर्ज यूनियन के प्रधान सुखवीर सिंह पक्खी कलां के नेतृत्व में यूनिवर्सिटी प्रशासन खिलाफ रोष रैली कर जोरदार नारेबाजी की गई।

इस दौरान सिक्योरिटी गार्ड्ज को वेतन न मिलने व अन्य हकी मांगों के मसले उठाए गए। प्रधान सुखवीर सिंह व वित्त सचिव सुखपाल सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि गत 10 वर्षों से सिक्योरिटी गार्ड्ज अपनी ड्यूटी तनदेही से निभाते आ रहे हैं, परंतु यह बड़े दुख की बात है कि इन्हें मिलने वाले वेतन का रेड़का हर महीने खड़ा हो जाता है, जिस कारण इस वर्ग के मुलाजिमों के परिवारों को भारी आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। सिक्योरिटी गार्ड्ज को अदा की जाने वाली कम से कम उजरत के नए रेट लागू नहीं किए गए हैं व उन्हें दी जाने वाली उजरत मार्च 2017 के आधार पर ही दी जा रही है।

उन्होंने कहा कि अपनी जान जोखिम में डालकर ड्यूटी करने वाले सिक्योरिटी गार्ड्ज का यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा कोई बीमा भी नहीं किया गया है, जबकि सिक्योरिटी गार्ड्ज की छुट्टियां कवर करने के लिए डबल ड्यूटी की सुविधा भी बंद कर दी गई है। उन्होंने उक्त मांगों संबंधी लिखित तौर पर कई बार यूनिवर्सिटी प्रशासन को अवगत करवाया है, परंतु उनकी हकी मांगों को हमेशा नजरअंदाज किया जा रहा है। इस मौके पर यूनियन पदाधिकारी लाभ सिंह, प्रदीप सिंह, रणजीत सिंह, सतनाम सिंह, नरिन्द्र, गुरमीत व गुरप्रीत उपस्थित थे।

Anjna