Video-विद्यार्थियों ने फूंका पंजाब यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर का पुतला

punjabkesari.in Friday, Apr 20, 2018 - 02:17 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब (तनेजा, दर्दी): पंजाब स्टूडैंट्स यूनियन की तरफ से रीजनल सैंटर श्री मुक्तसर साहिब में रीजनल सैंटर की नई बिल्डिंग के निर्माण और प्रोफैसरों की कम संख्या को पूरा करने की मांग को लेकर पंजाब यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर का पुतला फूंक कर नारेबाजी की गई। इस अवसर पर यूनियन के जिला कन्वीनर धीरज कुमार ने कहा कि रीजनल सैंटर की हालत खस्ता हो चुकी है और इसके कई कमरे पहले भी गिर चुके हैं और कई गिरने की कगार पर हैं परन्तु जिला प्रशासन और यूनिवर्सिटी के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही।

उन्होंने कहा कि नई बिल्डिंग का निर्माण जल्द करवाया जाए। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि रीजनल सैंटर में प्रोफैसरों की भारी कमी है जिस कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई का नुक्सान हो रहा है। उन्होंने मांग की कि सरकारी कालेज श्री मुक्तसर साहिब के पिछली तरफ जो जमीन रीजनल सैंटर को अलाट हुई है, वहां रीजनल सैंटर की नई बिल्डिंग बनाने का काम शुरू किया जाए। पी.एस.यू. के नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि हमारी मांगें न मानी गई तो 23 अप्रैल को डी.सी. का घेराव किया जाएगा। इस मौके कर्मजीत सिंह भागसर, जसविन्द्र, जसप्रीत कौर, अमनप्रीत कौर, गुरप्रीत कौर आदि मौजूद थे। 
 

Anjna