नगर कौंसिल के सुपरवाइजर के गलत रवैए से खफा मोहल्लावासियों ने लगाया धरना

punjabkesari.in Thursday, Feb 28, 2019 - 02:57 PM (IST)

मलोट(जुनेजा): पटेल नगरवासियों द्वारा स्थानीय नगर पालिका में तैनात सैनेटरी सुपरवाइजर के बुरे रवैए को लेकर रोष प्रदर्शन किया गया और कमेटी के दफ्तर के बाहर धरना लगाकर नारेबाजी की गई। उल्लेखनीय है कि पटेल नगर के बाहरी क्षेत्रों में पड़े खाली प्लाटों में गंदगी और पानी भरा होने के कारण उनको भारी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या के लिए उन्होंने अनेक बार सैनेटरी सुपरवाइजर सरबजीत सिंह के साथ संपर्क किया, परंतु उनकी तरफ से सुनवाई करने की बजाय महिलाओं के साथ बुरा व्यवहार किया जाता है।

मोहल्लावासियों ने बताया कि उसके कहने पर खाली प्लाटों के मालिकों की लिस्ट भी बनाकर हमने सुपरवाइजर को दी, जिससे कि वह मालिकों को नींव आदि करने के लिए नोटिस जारी कर सकें परंतु हमें सिर्फ परेशानियों के अलावा कुछ भी नहीं मिला। इस दौरान गुरदीप सिंह खालसा, मोहित सोनी, सुमन शर्मा भाजपा नेता, बलजीत कौर के नेतृत्व में मोहल्लावासियों ने ज्वाइंट डिप्टी डायरैक्टर शक्ति कौशल की गाड़ी को भी रोका और सुपरवाइजर और पंजाब सरकार विरुद्ध नारेबाजी की। उन्होंने इस संबंधी एस.डी.एम. मलोट को लिखित शिकायत भी की। उधर इस संबंधी सुपरवाइजर सरबजीत सिंह ने मोहल्लावासी की ओर से लगाए दोषों को गलत बताया है। वहीं कार्यकारी अफसर जगसीर सिंह धारीवाल का कहना है कि एक हफ्ते के अंदर-अंदर मोहल्लावासियों की समस्या का हल कर दिया जाएगा।

Anjna