शहर में अनधिकृत प्लाटों की रजिस्टरियों का काम शुरू

punjabkesari.in Wednesday, Nov 21, 2018 - 01:20 PM (IST)

फरीदकोट(हाली): पंजाब सरकार की तरफ से नई बनाई अनधिकृत कालोनियों को रजिस्टर्ड करने की नीति के अंतर्गत रजिस्टरियों का काम शुरू हो रहा है और इसके अंतर्गत फरीदकोट शहर में लोगों को अपने अनधिकृत प्लाटों को रैगुलर करवाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। नगर कौंसिल के कार्यकारी अफसर अमृत लाल और म्यूनिसिपल इंजीनियर राकेश कम्बोज ने शहर के प्रॉपर्टी सलाहकारों के साथ मीटिंग की और अपील की कि लोगों को इस बारे जानकारी दें ताकि लोग अपने प्लाटों को रैगुलर करवाकर रजिस्टरियां करवा सकें। 

उन्होंने बताया कि नई नीति के अंतर्गत प्रत्येक प्लाट होल्डर रिहायशी प्लाट के लिए 81.40 रुपए प्रति वर्ग गज और कमर्शियल प्लाट के लिए 195.25 रुपए प्रति वर्ग गज के हिसाब से जमा करवा कर नगर कौंसिल से एन.ओ.सी. हासिल कर सकता है। द फरीदकोट प्रॉपर्टी डीलर एसोसिएशन के नेता रिशु गुप्ता, बरजिन्द्र सिंह सेठी और सुरिन्द्र तिवाड़ी ने भरोसा दिया कि वे सरकार की नई नीति संबंधी लोगों को जागरूक करेंगे। इस मौके पर अमित कुमार, शजल कुमार, चरनजीत सिंह डोड, दलबीर बाठ, नवीन गुप्ता, जतिन्द्र गुप्ता, काला ग्रोवर, चिमन लाल भी मौजूद थे।

bharti